Happy Birthday Sourav Ganguly: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के वर्तमान अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) आज यानि 8 जुलाई को अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनका एक अनसीन वीडियो शेयर किया है।
ये वीडियो आईपीएल 2008 का है जहां गांगुली कोलकाता नाइटराइडर्स के ड्रेसिंग रूम में अपने साथी खिलाड़ियों को मोटिवेट करते हुए दिख रहे हैं। इससे पहले ये वीडियो कभी भी सोशल मीडिया पर नहीं देखा गया था और यही कारण है कि फैंस इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं।
इस वायरल वीडियो में गांगुली ड्रेसिंग रूम में अपने साथियों को मोटिवेट करते हुए अपनी दो कहानियां सुना रहे हैं। गांगुली वीडियो में कहते हैं, 'मुझे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगभग 14 साल हो गए हैं। मैंने अच्छे दिन देखे हैं, मैंने बुरे दिन देखे हैं। आप जानते हैं कि जब मैं 2005 में बाहर हो गया था, जब मैं ग्रेग चैपल के साथ कप्तान था, तो हमें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था।'