Shubman Gill (© BCCI)
कोलकाता, 12 अप्रैल (CRICKETNMORE)| युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (65) और अंत में आंद्रे रसेल (45) की तेज तर्रार पारियों ने कोलकाता नाइट राइडर्स को शुक्रवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 178 रनों के मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया।
कोलकाता के सिर्फ यह दो बल्लेबाज ही रन कर सके। ज्यादतर बल्लेबाज तेजी दिखाने के कारण जल्दी पवेलियन लौट लिए।
दिल्ली ने टॉस जीतकर कोलकाता को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। मेजबान टीम को पहली ही गेंद पर झटका लग गया। जोए डेनले को पहली ही गेंद पर ईशांत शर्मा ने बोल्ड कर दिया। यहां से अनुभवी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (28) और गिल ने टीम को संभाला। इस जोड़ी को कागिसो रबादा ने 63 के कुल स्कोर पर उथप्पा को आउट कर तोड़ा।