IPL 2025 के लिए ऐसी हो सकती है KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन! ओपनिंग करेंगे ये दो भयंकर विस्फोटक बल्ल (KKR Probable Playing 11 For IPL 2025)
IPL 2025 का आगाज होने में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। ये टूर्नामेंट 22 मार्च से खेला जाएगा जिसका पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियंस कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच होगा। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं कि IPL 2025 के लिए KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
KKR के लिए ओपनिंग करेंगे ये दो विस्फोटक खिलाड़ी
आईपीएल 2025 में मौजूदा चैंपियंस KKR के लिए क्विंटन डी कॉक और सुनील नारायण की जोड़ी पारी की शुरुआत करती नज़र आ सकती है। गौरतलब है कि पिछले सीजन भी केकेआर के लिए नारायण ने ही ओपनिंग की थी। ऐसा करते हुए उन्होंने 2024 में 14 मैचों में 34.86 की औसत और 180.74 की स्ट्राइक रेट से 488 रन बनाए थे।