कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम खेले गए आईपीएल 2021 के 41वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को तीन विकेट से हरा दिया। केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 127 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने 18.2 ओवर में सात विकेट पर 130 रन बनाकर मैच जीत लिया।
दिल्ली की ओर से आवेश खान ने तीन जबकि एनरिक नॉत्र्जे, रविचंद्रन अश्विन, ललित यादव और कगिसो रबाड़ा ने एक-एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर ने सधी हुई शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर के बीच पहले विकेट के लिए 28 रन की साझेदारी हुई। देखें स्कोरकार्ड
इस छोटी सी साझेदारी को दिल्ली के स्पिनर ललित ने अय्यर को आउट कर तोड़ा। इसके बाद मैदान पर आए रहुल त्रिपाठी भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और नौ रन बनाकर आवेश खान के शिकार हो गए। त्रिपाठी के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए नितीश राणा।