Advertisement

IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ केकेआर ने दर्ज की 3 विकेट से जीत, राणा ने खेली मैच जिताऊ पारी

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम खेले गए आईपीएल 2021 के 41वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को तीन विकेट से हरा दिया। केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।...

Advertisement
Cricket Image for IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ केकेआर ने दर्ज की 3 विकेट से जीत, राणा ने खेली
Cricket Image for IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ केकेआर ने दर्ज की 3 विकेट से जीत, राणा ने खेली (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Sep 28, 2021 • 08:08 PM

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम खेले गए आईपीएल 2021 के 41वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को तीन विकेट से हरा दिया। केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 127 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने 18.2 ओवर में सात विकेट पर 130 रन बनाकर मैच जीत लिया।

IANS News
By IANS News
September 28, 2021 • 08:08 PM

दिल्ली की ओर से आवेश खान ने तीन जबकि एनरिक नॉत्र्जे, रविचंद्रन अश्विन, ललित यादव और कगिसो रबाड़ा ने एक-एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर ने सधी हुई शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर के बीच पहले विकेट के लिए 28 रन की साझेदारी हुई। देखें स्कोरकार्ड

Trending

इस छोटी सी साझेदारी को दिल्ली के स्पिनर ललित ने अय्यर को आउट कर तोड़ा। इसके बाद मैदान पर आए रहुल त्रिपाठी भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और नौ रन बनाकर आवेश खान के शिकार हो गए। त्रिपाठी के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए नितीश राणा।

गिल एक ओर से अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे पर उन्हे रबाड़ा ने आउट कर केकेआर को बड़ा झटका दिया। गिल ने 33 गेंदों में एक चौके ओर दो छक्कों की मदद से 30 रन बनाए।

खेल का रोमांच अपने चरम पर एक समय ऐसा लग रहा था कि दोनो टीमों में से कोई भी टीम इस मैच को जीत सकती है। लेकिन सुनील नारायाण ने राणा का बखूबी साथ दिया और 10 गेंदों में एक चौका और 2 छक्कों की मदद से 21 रन बना दिए। नारायण के आउट होने के बाद साउदी ने राणा का साथ देने की कोशिश की पर वह भी तीन रन बनाकर आउट हो गए।

Advertisement

Read More

Advertisement