IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ केकेआर ने दर्ज की 3 विकेट से जीत, राणा ने खेली मैच जिताऊ पारी
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम खेले गए आईपीएल 2021 के 41वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को तीन विकेट से हरा दिया। केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।...
एक ओर से राणा टिके रहे और केकेआर के लिए मैच जिताऊ पारी खेली। राणा ने 27 गेंदों में दो चौकों ओर दो छक्कों की मदद से नाबाद 36 रन बनाए जबकि लॉकी फग्र्यूसन बिना खाता खोले नाबाद रहे।
इससे पहले, दिल्ली की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने 40 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवाए। पहले फग्र्यूसन ने शिखर धवन को आउट किया, जिन्होंने 20 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 24 रन बनाए। फिर नारायण ने श्रेयस अय्यर (1) को बोल्ड किया।
Trending
इसके बाद स्टीवन स्मिथ ने पारी संभाली लेकिन वह भी 34 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 39 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद शिमरॉन हेत्मायेर (4) को वेंकटेश अय्यर ने जबकि ललित यादव को नारायण ने पगबाधा आउट कर दिल्ली को पांचवां झटका दिया। इसके तुरंत बाद वेंकटेश ने अक्षर पटेल (0) को आउट कर दिल्ली की पारी पूरी तरह लड़खड़ा दी।
इसके बाद पंत ने रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। टिम साउदी ने अश्विन (9) के आउट कर दिल्ली को एक और झटका दिया। इसके बाद पंत भी 36 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 39 रन बनाकर रन आउट हो गए। पंत के आउट होने के बाद आवेश खान भी पांच रन बनाकर रन आउट हुए, जबकि कगिसो रबाड़ा बिना खाता खोले नाबाद रहे।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
केकेआर की ओर से नारायण, फग्र्यूसन और अय्यर ने दो-दो विकेट लिए जबकि साउदी ने एक विकेट लिए।