Advertisement
Advertisement
Advertisement

रोमांचक मैच में कोलकाता ने पंजाब को 1 विकेट से हराया

आंद्रे रसेल के विस्फोटक अर्धशतक (21 गेंद पर 51 रन) की बदौलत बेहद ही रोमांचक मुकाबले में कोलकाता ने पंजाब के एक विकेट से हरा दिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर

Advertisement
Andre Russell IPL2015
Andre Russell IPL2015 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 09, 2015 • 02:45 PM

कोलकाता, 09 मई (CRICKETNMORE) आंद्रे रसेल के विस्फोटक अर्धशतक (21 गेंद पर 51 रन) की बदौलत बेहद ही रोमांचक मुकाबले में कोलकाता ने पंजाब के एक विकेट से हरा दिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाये थे। कोलकाता ने 184 रनों के लक्ष्य को 19.4 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। पंजाब की तरफ से अनुरीत सिंह और गुरकीरत सिंह ने 2-2 व हैंड्रिक्स, अक्षर पटेल और मैक्सवेल ने एक-एक विकेट लिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 09, 2015 • 02:45 PM

 फोटो के जरीए देखें कोलकाता बनाम पंजाब के मैच का हर एक हाल 

Trending

पंजाब की तरफ से जीत के लिए 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता टीम की शुरुआत कुछ साख नहीं रही। टीम के सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा महज 17 रन बनाकर 31 के कुल स्कोर पर आउट हो गए।

उन्हें अनुरीत सिंह ने अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट करवा दिया। उथप्पा के बाद बल्लेबाजी करने आये मनीष पांडेय ने कप्तान गौतम गंभीर के साथ संभलकर बल्लेबाजी करनी शुरु की और स्कोर को 50 के पार पहुंचाया। 63 के कुल स्कोर पर मैक्सवेल ने पांडेय को अक्षर पटेल के हाथों कैच कराकर वापस भेजा। पांडेय ने 22 रन बनाये। हालांकि गंभीर भी कुछ खास नहीं कर सके और केवल 6 रन बाद ही 69 के स्कोर पर 24 रन बनाकर गुरकीरत सिंह के शिकार बने।

गुरकीरत की गेंद पर मुरली विजय ने गंभीर का कैच पकड़ा। यही नहीं गुरकीरत ने इसके बाद 83 के स्कोर पर सूर्य कुमार यादव को भी बोल्ड कर पवेलियन भेजा। यादव केवल 9 रन ही बना सके। इसके बाद आंद्रे रसेल और यूसुफ पठान ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को 136 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर पठान हैन्ड्रीक्स की गेंद पर विकेटकीपर ऋद्धिमान शाहा को कैच थमाकर चलते बने। पठान ने 19 गेंदों पर 3 छक्के और एक चौकी की मदद से 29 रन बनाये।

रसेल और पठान के बीच 53 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि दूसरी तरफ से रसेल ने विस्फोटक बल्लेबाजी जारी रखी। लेकिन 159 के स्कोर पर अक्षर पटेल ने साहा के हाथों उन्हें कैच कराकर उनकी शानदार पारी का अंत किया। रसेल ने 21 गेंदों पर पांच चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 51 रन बनाये। रसेल के आउट होने के कुछ ही देर बाद अक्षर पटेल के सीधे थ्रो पर जोहान बोथा रन आउट हो गये।

बोथा ने 4 गेंदों पर 2 रन बनाये। बोथा के बाद हॉग भी आखिरी ओवर में अनुरीत सिंह के सीधे थ्रो पर रन आउट हो गये। इसके बाद पीयूष चावला ने 20 ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का मारकर मारकर स्कोर बराबर कर दिया और अनुरीत की अगली ही गेंद पर साहा को कैच देकर वापस पवेलियन लौट गये। चावला ने 11 गेंदों पर 2 चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाये। इसके बाद सुनील नारायण ने एक रन देकर टीम को जीत दिला दी।

पंजाब के ओपनर मुरली विजय और मनन वोहरा ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 45 रन की पार्टनरशिप हुई। मुरली विजय ने 21 गेंदों का सामना करके 28 रन बनाए और उन्हें स्पिनर सुनील नरेन ने क्लीन बोल्ड कर दिया। ओपनर मनन वोहरा काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे मगर उन्हें नरेन ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर दिया। वोहरा ने 34 गेंदों में 39 रन की पारी खेली।

ग्लेन मैक्सवेल काफी अरसे बाद फॉर्म में दिखे और अपने अंदाज में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों पर 43 रन बनाए। मैक्सवेल को सुनील नरेन ने जोहान बोथा के हाथों कैच करवाया। इसके अलावा आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे साहा को भी नरेन ने क्लीन बोल्ड कर दिया। साहा ने 33 रन बनाए। डेविड मिलर 27 रन बनाकर नाबाद रहे। कोलकाता की तरफ से नरेन ने चार जबकि रसेल ने एक विकेट लिए।

एजेंसी

 

Advertisement

TAGS
Advertisement