क्रेग ब्रेथवेट और तेजनारायण चंद्रपॉल की जोड़ी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 21वीं सदी में टेस्ट में पर पहल (Image Source: Twitter)
वेस्टइंडीज के ओपनर बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट (Kraigg Brathwaite) और तेजनारायण चंद्रपॉल (Tagenarine Chanderpaul) की जोड़ी ने जिम्बाब्वे के खिलफ बुलावयो में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में एक खास कीर्तिमान बना लिया है। ब्रेथवेट और चंद्रपॉल ने पहली पारी में 114.1 ओवर बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए 336 रन रनों की साझेदारी की। वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रेथवेट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना 12वां शतक पूरा कर लिया है, वहीं चंद्रपॉल ने अपने करियर का पहला शतक जड़ा है।
21वीं सदी में पहली बार हुआ ऐसा
ब्रेथवेट और चंद्रपॉल पहली ओपनिंग जोड़ी है, जिसने 21वीं सदी में एक पारी में 100 या उससे ज्यादा ओवर बल्लेबाजी की है। इससे पहले यह कारनामा साल 2000 में पाकिस्तान के खिलाफ हुए टेस्ट में श्रीलंका के मार्विन अट्टापट्टू और सनथ जयसूर्या ने अपने कारनामा किया था।