क्रेग ब्रेथवेट और तेजनारायण चंद्रपॉल की जोड़ी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 21वीं सदी में टेस्ट में पर पहली बार हुआ ऐसा
वेस्टइंडीज के ओपनर बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट (Kraigg Brathwaite) और तेजनारायण चंद्रपॉल (Tagenarine Chanderpaul) की जोड़ी ने जिम्बाब्वे के खिलफ बुलावयो में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में एक खास कीर्तिमान बना लिया है।...
वेस्टइंडीज के ओपनर बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट (Kraigg Brathwaite) और तेजनारायण चंद्रपॉल (Tagenarine Chanderpaul) की जोड़ी ने जिम्बाब्वे के खिलफ बुलावयो में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में एक खास कीर्तिमान बना लिया है। ब्रेथवेट और चंद्रपॉल ने पहली पारी में 114.1 ओवर बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए 336 रन रनों की साझेदारी की। वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रेथवेट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना 12वां शतक पूरा कर लिया है, वहीं चंद्रपॉल ने अपने करियर का पहला शतक जड़ा है।
21वीं सदी में पहली बार हुआ ऐसा
Trending
ब्रेथवेट और चंद्रपॉल पहली ओपनिंग जोड़ी है, जिसने 21वीं सदी में एक पारी में 100 या उससे ज्यादा ओवर बल्लेबाजी की है। इससे पहले यह कारनामा साल 2000 में पाकिस्तान के खिलाफ हुए टेस्ट में श्रीलंका के मार्विन अट्टापट्टू और सनथ जयसूर्या ने अपने कारनामा किया था।
वेस्टइंडीज के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
ब्रेथवेट औऱ तेजनारायण ने वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट क्रिकेट में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मामले में उन्होंने 32 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेन्स की जोड़ी ने अप्रैल 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए टेस्ट में पहले विकेट के लिए 298 रनों की साझेदारी की थी।
Kraigg Brathwaite and Tagenarine Chanderpaul now have the highest opening partnership in Tests for West Indies and they're still going! (316*)
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) February 6, 2023
They go past the previous best held by Gordon Greenidge and Desmond Haynes (298). pic.twitter.com/RfLbjwK1Q8
वेलिंग्टन मसाकाद्जा ने ब्रेथवेट जिम्बाब्वे को पहली सफलता दिला। ब्रथवेट ने तेजनारायण के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 336 रनों की साझेदारी की। दोनों ने मिलकर 685 गेंदों का सामना किया। टेस्ट में पहली विकेट के लिए सबसे ज्यादा गेंद खेलने के मामले में यह जोड़ी दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। पहले नंबर पर अट्टापट्टू और जयसूर्या की जोड़ी है, इन दोनों ने साल 2000 में पाकिस्तान के खिलाफ विकेट के लिए 686 रनों की साझेदारी की थी। चंद्रपॉल ने 312 गेंदों में 18 चौकों की मदद से 182 रनों की पारी खेली।