2nd Test: वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को दिया 377 रनों का लक्ष्य, ब्रैथवेट-होल्डर और मेयर्स ने ठोका अर्धशतक
कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (85), जेसन होल्डर (नाबाद 71) और काइल मेयर्स (55) की शानदार पारियों से वेस्टइंडीज ने यहां सर विवियन रिचडर्स स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में चार विकेट पर 280
कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (85), जेसन होल्डर (नाबाद 71) और काइल मेयर्स (55) की शानदार पारियों से वेस्टइंडीज ने यहां सर विवियन रिचडर्स स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में चार विकेट पर 280 रन बनाकर पारी घोषित की और श्रीलंका को 377 रनों का लक्ष्य दिया। श्रीलंका ने पहली पारी में 258 रन बनाए और विंडीज को 96 रनों की बढ़त हासिल हुई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 29 रन बना लिए हैं और उसे अभी कुल 348 रन और बनाने हैं।
Trending
स्टंप्स तक लाहिरू तिरिमाने 29 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 17 रन और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 26 गेंदों पर एक चौके के सहारे 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
इससे पहले, चौथे दिन श्रीलंका ने पहली पारी में आठ विकेट पर 250 रन से आगे खेलना शुरू किया। पाथुम निसंका ने 49 और लसित एम्बुलडेनिया ने खाता खोले बिना अपनी पारी को आगे बढ़ाया।
निसंका ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन इसके बाद वह ज्यादा देर अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके और अपना विकेट गंवा बैठे। निसंका ने 131 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 51 रन बनाए।
निसंका के आउट होने के तुरंत बाद विश्वा फर्नाडो भी आउट हो गए और श्रीलंका की पहली पारी जल्द ही सिमट गई। एम्बुलडेनिया पांच रन बनाकर नाबाद रहे।
श्रीलंका को पहली पारी में ढेर करने के बाद उतरी विंडीज की पारी में ब्रैथवेट ने 196 गेंदों पर चार चौकों के सहारे 85 रन, होल्डर ने 88 गेंदों पर सात चौकों की मदद से नाबाद 71 और मायेर्स ने 76 गेंदों पर आठ चौकों के सहारे 55 रन बनाए जबकि जोशुआ डी सिल्वा 20 रन बनाकर नाबाद रहे।
श्रीलंका की ओर से सुरंगा लकमल ने दो विकेट और दुशमंता चमीरा ने दो विकेट लिया।