Cricket Image for 2nd Test: वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को दिया 377 रनों का लक्ष्य, ब्रैथवेट-होल्डर और मे (Image Source: Google)
कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (85), जेसन होल्डर (नाबाद 71) और काइल मेयर्स (55) की शानदार पारियों से वेस्टइंडीज ने यहां सर विवियन रिचडर्स स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में चार विकेट पर 280 रन बनाकर पारी घोषित की और श्रीलंका को 377 रनों का लक्ष्य दिया। श्रीलंका ने पहली पारी में 258 रन बनाए और विंडीज को 96 रनों की बढ़त हासिल हुई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 29 रन बना लिए हैं और उसे अभी कुल 348 रन और बनाने हैं।
स्टंप्स तक लाहिरू तिरिमाने 29 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 17 रन और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 26 गेंदों पर एक चौके के सहारे 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।