CSK vs MI: आईपीएल 2023 में रोहित शर्मा का खराब फॉर्म लगातार जारी है। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मुकाबले में वो ओपनिंग ना आकर नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे लेकिन इसके बावजूद उनकी किस्मत नहीं बदली और वो लगातार दूसरी बार बिना खाता खोले आउट हो गए। मुंबई के पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ रोहित 3 गेंदों में बिना खाता खोले आउट हुए थे और इस मैच में भी यही कहानी दिखी जब वो दीपक चाहर की गेंद पर रविंद्र जडेजा के हाथों कैच आउट हो गए।
रोहित शर्मा की खराब फैंस को देखकर उनके फैंस काफी निराश हैं जबकि आलोचक उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इसी कड़ी में कृष्णमचारी श्रीकांत ने रोहित शर्मा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि रोहित शर्मा को अपना नाम बदलकर नो हिट शर्मा रख लेना चाहिए।
श्रीकांत चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले में कमेंट्री कर रहे थे और जब उन्होंने रोहित शर्मा को लगातार दूसरा शून्य बनाते देखा तो उनसे रहा नहीं गया और उन्होंने लाइव टीवी पर बोल दिया कि, 'रोहित शर्मा को अपना नाम बदलकर ‘नो हिट शर्मा’ रख लेना चाहिए। अगर मैं मुंबई का कप्तान होता तो मैं उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी नहीं लेता।'