टीम इंडिया के एशिया कप 2025 स्क्वॉड का ऐलान होने से पहले ही भारत के पूर्व क्रिकेटर और सेलेक्टर कृष्णामाचारी श्रीकांत ने कम उम्र के करिश्माई बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी को टीम में शामिल करने की मांग रख दी। लेकिन फैंस को जानकर हैरानी होगी कि भले ही सेलेक्टर्स चाहें, फिर भी सूर्यवंशी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सकते।
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड मंगलवार(19 अगस्त) को दोपहर 1:30 बजे मुंबई में घोषित किया जाएगा। लेकिन टीम के ऐलान से पहले ही चयन को लेकर चर्चाओं का बाज़ार गर्म है। शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर जैसे बड़े नामों पर बहस जारी है, वहीं 1983 वर्ल्ड कप विजेता और पूर्व ओपनर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने सबको चौंकाते हुए कहा कि उन्हें 14 साल के धाकड़ खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को टीम में जगह देनी चाहिए।
श्रीकांत ने अपने यूट्यूब पर बात करते हुए कहा, “अगर मैं सेलेक्टर होता तो बिना सोचे-समझे सूर्यवंशी को टीम में ले लेता।“ उन्होंने सेलेक्टर्स पर तंज कसते हुए कहा कि बार-बार मैच्योरिटी का बहाना बनाना गलत है, क्योंकि टैलेंट उम्र से नहीं बल्कि खेल से साबित होता है।