Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Icc rules

Cricket Image for ICC के नियम का ऑस्ट्रेलिया ने निकाला तोड़, अब नहीं होगी फील्डिंग पेनल्टी; देखें VI
Image Source: Google

ICC के नियम का ऑस्ट्रेलिया ने निकाला तोड़, अब नहीं होगी फील्डिंग पेनल्टी; देखें VIDEO

By Nishant Rawat October 21, 2022 • 10:14 AM View: 569

वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया दिमाग का इस्तेमाल करके मैदान पर काफी बढ़त बनाती है। हाल ही में इसका एक ओर नमूना देखने को मिला है। दरअसल, इस बार ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी के द्वारा बनाए गए नए नियम का तोड़ निकाला है। हाल ही में आईसीसी ने फील्डिंग पेनल्टी के नए नियम जारी करते हुए साफ किया था कि अगर एक टीम समय रहते अपने कोटे के पूरे 20 ओवर डिलीवर नहीं कर पाती है तो बचे हुए ओवरों में उन्हें अपने एक्स्ट्रा फील्डर को 30 गज के घेरे में खड़ा करना होगा। ऑस्ट्रेलिया ने इसी नियम का तोड़ निकाला है।

दरअसल, हाल ही में ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के बीच खेली गई टी-20 सीरीज में मेजबानों की चालाकी देखने को मिली। इस सीरीज के दौरान मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले के दौरान अपने अतिरिक्त खिलाड़ियों को बाउंड्री रोप के पास तैनात किया था। इसके पीछे की वज़ह सिर्फ और सिर्फ समय बचाना था ताकि टीम को मुकाबले के आखिरी पलों में कोई भी एक्स्ट्रा फील्डर 30 गज के घेरे में खड़ा ना करना पड़ा।

Related Cricket News on Icc rules