इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 की नीलामी में ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम (Krishnappa Gowtham) को एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। कृष्णप्पा का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था और पहले कोलकाता नाइट राइडर्स तथा सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बीच उन्हें खरीदने के लिए होड़ थी।
कोलकाता कृष्णप्पा को एक करोड़ तक देने को तैयार हो गया था, लेकिन हैदराबाद उनसे आगे निकल गया और कृष्णप्पा के लिए पांच करोड़ रुपये तक की बोली लगा दी गई। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स भी बोली में कूद पड़ा और उसने 9.25 करोड़ रुपये की तगड़ी बोली लगाकर आलराउंडर कृष्णप्पा को अपने साथ जोड़ लिया। इसके साथ ही अगर इस सीज़न में उनकी कीमत की बात करें, तो उन्हें 46 गुना ज्यादा कीमत मिली है जोकि अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
इसके साथ ही गौतम के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह आईपीएल के इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड क्रुणाल पांड्या के नाम था, जिन्हें साल 2018 में मुंबई इंडियंस की टीम ने 8.80 करोड़ में खरीदा था।