VIDEO: 58 रन बनाने के बाद रोने लगे क्रुणाल पांड्या, पिता को यादकर मुंह से नहीं निकला 1 भी शब्द
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के लिए क्रुणाल पांड्या डेब्यू कर रहे हैं। क्रुणाल पांड्या ने अपने डेब्यू मैच मैच
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के लिए क्रुणाल पांड्या ने डेब्यू किया। क्रुणाल पांड्या ने अपने डेब्यू मैच में ही शानदार बल्लेबाजी करते हुए सभी को प्रभावित किया। क्रुणाल पांड्या ने 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अपने डेब्यू मैच में ही अर्धशतक लगा दिया।
क्रुणाल पांड्या ने इस मैच में नाबाद 58 रनों की पारी खेली। इस पारी के बाद इंटरव्यू के दौरान क्रुणाल पांड्या रोने लगते हैं। क्रुणाल पांड्या ने बोला कि यह पारी मेरे पिताजी के लिए है। इस दौरान उनकी आखों में आंसू थे और रोते हुए और वह उसके बाद बोल भी नहीं सके थे।
Trending
#KrunalPandya
— Neilby_Gooner 70 (@Neilby70) March 23, 2021
Unbelievable
Fastest international 50 on debut
And so emotional he could not conduct the interview as he dedicated it to his father... something that truly resonates with me
Bless him #INDvENG pic.twitter.com/kAQAo2Xcb1
मालूम हो कि अभी कुछ दिनों पहले ही क्रुणाल के पिता का निधन हुआ था। क्रुणाल अपने पिता के काफी करीब थे और पिता के निधन ने उन्हें तोड़कर रख दिया था।
What a debut innings by Krunal Pandya. Emotions can't controlled by him #ENGvsIND #KrunalPandya pic.twitter.com/NTlX6pewkz
— Vipul Madkaikar (@the_vipul10) March 23, 2021वहीं अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 317 रन बनाए हैं। टीम इंडिया के लिए इस मैच में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने सर्वाधिक 98 रन बनाए थे। वहीं केएल राहुल नाबाद 62, क्रुणाल पांड्या नाबाद 58 और कप्तान विराट कोहली ने 56 रनों की पारी खेली थी।