क्रुणाल पांड्या ने डेब्यू पर 58 रनों तूफानी पारी से रचा इतिहास, तोड़ा 31 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड
भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में डेब्यू करते हुए तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए क्रुणाल ने 31 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद...
भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में डेब्यू करते हुए तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए क्रुणाल ने 31 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 58 रनों की पारी खेली। इस दौरान क्रुणाल ने खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
क्रुणाल ने अपनी पारी के दौरान सिर्फ 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह वनडे डेब्यू में किसी भी खिलाड़ी द्वारा जड़ा गया सबसे तेज अर्धशतक है। इस मामले में उन्होंने न्यूजीलैंड के जॉन मौरिस (Jon Morris) का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1990 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में वनडे डेब्यू करते हुए 35 गेंदों में अर्धशत पूरा किया था।
Trending
What An Innings He's Playing!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 23, 2021
.
.#INDvsENG #indiancricketteam #teamindia #krunalpandya pic.twitter.com/XK7mQSSVZ8
साथ ही वह पहले खिलाड़ी है, जिसने भारत के लिए वनडे डेब्यू पर नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा।
इसके अलावा भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे में जड़ा गया संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक है। 2011 में कार्डिफ में इंग्लैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में पूर्व कप्तान और विकेटकीपर एमएस धोनी ने भी 26 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। वहीं 2012 के बाद किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा जड़ा गया सबसे तेज अर्धशतक है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 317 रन बनाए। शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 98 रनों की पारी खेली। इसके अलावा केएल राहुल ने नाबाद 62 रन, क्रुणाल ने नाबाद 58 रन और कप्तान विराट कोहली ने 56 रनों की पारी खेली।
Krunal Pandya: (Fifty off 26 balls)
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) March 23, 2021
Fastest fifty on ODI debut
Joint fastest ODI fifty for India vs ENG
Fastest ODI fifty by an Indian since 2012#INDvENG