3 भारतीय खिलाड़ी जिनकी टेस्ट टीम से हो सकती है छुट्टी, WTC फाइनल में किया निराश
WTC फाइनल में मिली निराशाजनक हार के बाद अब भारतीय टेस्ट टीम से कुछ खिलाड़ियों को छुट्टी हो सकती है। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के नाम बताएंगे जिनके सिर खतरे की तलवार लटक रही
ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भारत को 209 रनों के बड़े अंतर से हराया। इस बड़े मुकाबले में भारतीय टीम के कई बड़े खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए। ऐसे में अब कई खिलाड़ियों की टेस्ट टीम से छुट्टी होनी तय मानी जा रही है। यही वजह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन खिलाड़ियों के नाम जिन पर अब गाज गिर सकती है और वह टेस्ट टीम से अपनी जगह खो सकते हैं।
श्रीकर भरत (KS Bharat)
Trending
विकेटकीपर बल्लेबाज़ श्रीकर भरत भारतीय टेस्ट टीम में ऋषभ पंत की रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किए गए थे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी कप्तान रोहित के पास भरत से ऊपर ईशान किशन को चुनने का मौका था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। हालांकि इसके बावजूद श्रीकर भरत ने कप्तान और फैंस को बड़े मुकाबले में निराश किया।
श्रीकर भरत ने भारतीय टीम की पहली इनिंग में 5 रन बनाए और दूसरी इनिंग में वह 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज़ की औसत टेस्ट क्रिकेट में महज 18.42 की है। यही वजह है अब उनका पत्ता टेस्ट टीम से कट सकता है।
उमेश यादव (Umesh Yadav)
गन गेंदबाज़ उमेश यादव भी ओवल की हरी पिच पर फ्लॉप साबित हुए। उमेश ने WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग में कोई भी सफलता हासिल नहीं की। इसके अलावा, इस बड़े मुकाबले में वह विपक्षी टीम की सिर्फ दो विकेट ही चटका सके।
बीता समय उमेश यादव के लिए कुछ खास नहीं रहा है। आईपीएल 2023 में भी उन्होंने 8 मैचों में सिर्फ एक सफलता हासिल की। ऐसे में शायद ही अब उन्हें टेस्ट टीम में आगे मौका मिला।
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)
भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा की जगह पर भी काफी खतरा नज़र आ रहा है। पुजारा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारियों के लिए लंबे समय से इंग्लैंड में मौजूद थे। उन्होंने काउंटी क्रिकेट खेलकर काफी अभ्यास किया था, लेकिन फाइनल मैच में वह टीम के लिए डिलीवर नहीं कर सके। पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल मिलाकर 41 रन बनाए।
Also Read: किस्से क्रिकेट के
भारतीय टीम में अजिंक्य रहाणे की वापसी हो चुकी है, आगामी समय में स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर और केएल राहुल भी टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं। ऐसे में चेतेश्वर पुजारा की पॉजिशन पर खतरे की तलवार लटकती नज़र आ रही है।