3 भारतीय खिलाड़ी जिनकी टेस्ट टीम से हो सकती है छुट्टी, WTC फाइनल में किया निराश (Image Source: Google)
ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भारत को 209 रनों के बड़े अंतर से हराया। इस बड़े मुकाबले में भारतीय टीम के कई बड़े खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए। ऐसे में अब कई खिलाड़ियों की टेस्ट टीम से छुट्टी होनी तय मानी जा रही है। यही वजह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन खिलाड़ियों के नाम जिन पर अब गाज गिर सकती है और वह टेस्ट टीम से अपनी जगह खो सकते हैं।
श्रीकर भरत (KS Bharat)
विकेटकीपर बल्लेबाज़ श्रीकर भरत भारतीय टेस्ट टीम में ऋषभ पंत की रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किए गए थे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी कप्तान रोहित के पास भरत से ऊपर ईशान किशन को चुनने का मौका था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। हालांकि इसके बावजूद श्रीकर भरत ने कप्तान और फैंस को बड़े मुकाबले में निराश किया।