नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (हि.स.) । बीसीसीआई ने आज वेस्टइंडीज के खिलाफ बचे बाकी दो वन डे और एक टी-20 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। पहले दो वन डे मैचों जो भारतीय टीम चुनी गयी थी, वही टीम बाकी दो मैचों के लिए भी रखी गयी है। केवल अक्षर पटेल एकमात्र नया चेहरा हैं। पहले तीन मैचों में टीम से बाहर रहने वाले रविचंद्रन अश्विन को बाकी बचे दो मैचों के लिए भी टीम में शामिल नहीं किया गया है
वहीं कटक में खेले जाने वाले एकमात्र टी-20 के मनीष पांडे को टीम में शामिल किया गया है जिन्होंने इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से आईपीएल और चैंपियंस लीग में शानदार बल्लेबाजी करी थी। इसके अलावा कर्ण शर्मा और स्टुअर्ट बिन्नी को टीम में शामिल किया गया है। हालांकि आश्चर्यजनक रुप से कुलदीप यादव को टी-20 टीम में जगह नहीं दी गयी है।
बाकी बचे दो वन डे मैचों के लिए टीम इस प्रकार हैः-