भारत के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने लंच तक 90 रन के कुल स्कोर तक 5 विकेट गंवा दिए। वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनके इस फैसले को गलत साबित करते हुए एक के बाद एक झटके देते हुए आधी टीम को लंच से पहले ही पवेलियन भेज दिया।
इस दौरान कुलदीप यादव भी कहां पीछे रहने वाले थे। कुलदीप ने एक ड्रीम गेंद डालते हुए वेस्टइंडीज के भरोसेमंद बल्लेबाज शाई होप को क्लीन बोल्ड कर दिया। कुलदीप ने ये विकेट 24वें ओवर की दूसरी गेंद पर लिया। जब कुलदीप ने गेैंद को आगे पिच किया औऱ गेंद गज़ब का टर्न लेते हुए होप के स्टंप्स से जा टकराई। इस विकेट को लेने के बाद कुलदीप का रिएक्शन देखने लायक था।
वेस्टइंडीज की पारी की बात करें तो शुरूआत खराब रही औऱ 42 रन के कुल स्कोर तक 4 विकेट गिर गए। जिसके बाद शाई होप और कप्तान रोस्टन तेज ने पारी को थोड़ा संभाला औऱ पांचवें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की। होप ने आउट होने से पहले 36 गेंदों में 26 रन बनाए। वहीं, चेज 35 गेंदों में 22 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए पहले सत्र में मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट झटके। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह औऱ कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
Absolute peach of delivery from Kuldeep Yadav to dismiss Shai Hope. Superbly setup and hope stands there bewildered. pic.twitter.com/zM1b5q0cRE
— JJ (@JJhuMaybe) October 2, 2025