कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का उदय हो चुका है। आईपीएल 2022 में कुलदीप यादव जिस लय में गेंदबाजी कर रहे हैं उसको देखकर लगता है कि वो आईपीएल के खत्म होते-होते अलग ही लेवल के गेंदबाज बनकर निकलेंगे। पिछले साल IPL में हुई इंजरी के बाद से कुलदीप यादव का क्रिकेटिंग करियर संकट में नजर आ रहा था। कुलदीप यादव के कोच को लगता है कि 2 से 3 साल से टीम इंडिया में खेलने का मौका ना मिलने के कारण कुलदीप यादव 4 साल पीछे चले गए हैं। वहीं उन्होंने कुलदीप से जुड़ा एक अन्य दिलचस्प किस्सा भी शेयर किया है।
कुलदीप यादव के कोच कपिल देव पांडे ने भास्कर के साथ हुई बातचीत के दौरान कहा, 'कुलदीप हमेशा से फास्ट बॉलर बनना चाहता था। मैंने जब उसे ट्रेनिंग देनी शुरू की थी तो वो मीडियम पेशर था। मैंने उनको सलाह दी और समझाया की उनकी बिल्ट वसीम अकरम जैसी नहीं है और ना ही उनकी हाइट है। कुलदीप मुझसे काफी नाराज हुए थे ये बात सुनकर लेकिन धीरे धीरे उसे समझ आ गया।'

