कुलदीप यादव ने सिर्फ 1 विकेट लेकर ही रचा इतिहास, भुवनेश्वर कुमार के महारिकॉर्ड की बराबरी की (Image Source: Twitter)
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने बुधवार (7 अगस्त) को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी वनडे में खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कुलदीप ने अपने कोटे के 10 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। उन्होंने अर्धशतक जड़ चुके कुसल मेंडिस (5 को अपना शिकार बनाया।
कुलदीप इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेन वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार के साथ संयुक्त रूप से 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। कुलदीप के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 158 मैच की 164 पारियों में 294 विकेट हो गए हैं। वहीं तेज गेंदबाज भुवनेश्वर के नाम 229 मैच की 243 पारियों में 294 विकेट दर्ज हैं।
बता दें कि सीरीज की तीनों मुकाबलों में उन्होंने 4 विकेट अपने खाते में डाले।