IND vs ENG 2nd Test, Kuldeep Yadav Comeback: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ के दूसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से स्पिन विभाग को लेकर बड़ा संकेत मिला है। कोच रयान टेन डॉशकेट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुलदीप यादव को लेकर ऐसा बयान दिया है जिसने फैंस की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। अब सबकी नजरें प्लेइंग इलेवन की उस संभावित फेरबदल पर टिकी हैं, जिससे मैच का रुख बदल सकता है।
हेडिंग्ले में पहले टेस्ट में हार के बाद अब टीम इंडिया दूसरे मैच के लिए रणनीति में बदलाव के मूड में दिख रही है। कोच रयान टेन डॉशकेट ने साफ कर दिया है कि एजबेस्टन टेस्ट में दो स्पिनरों को मौका मिलने की पूरी संभावना है। ऐसे में कुलदीप यादव का नाम एक बार फिर चर्चा में आ गया है।
भारत के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, “बहुत मजबूत संभावना है कि हम दो स्पिनर खिलाएं। बस ये तय करना है कि वो दो कौन होंगे। वॉशिंगटन सुंदर अच्छी बैटिंग फॉर्म में हैं, कुलदीप बेहतरीन गेंदबाज़ी कर रहे हैं, और रविंद्र जडेजा हमारे प्रमुख स्पिन ऑलराउंडर हैं।"