Advertisement

'कितना टैलेंट था मगर उसे टीम से बाहर रखा गया', 5 साल में कुलदीप यादव ने खेले सिर्फ 8 टेस्ट मैच

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कोहराम मचा दिया। बल्ले से 40 रन बनाने के बाद कुलदीप यादव ने गेंदबाजी में 16 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट झटके।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma December 16, 2022 • 12:50 PM
Cricket Image for Kuldeep Yadav Played Only 8 Test Matches In 5 Years
Cricket Image for Kuldeep Yadav Played Only 8 Test Matches In 5 Years (Kuldeep Yadav)
Advertisement

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) सुर्खियों में हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच चट्टोग्राम टेस्ट मैच के दौरान 'चाइनामैन' गेंदबाज कुलदीप यादव विपक्षी टीम पर कहर बनकर टूटे। जहां पहले नंबर 9 पर बैटिंग करते हुए कुलदीप यादव ने 40 रनों की बहुमूल्य पारी खेली वहीं गेंदबाजी में भी वो पूरी तरह से छा गए। कुलदीप यादव ने 16 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट झटके। कुलदीप यादव ने अपने छोटे से टेस्ट करियर में तीसरी बार 5 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।

28 साल के कुलदीप यादव ने 25 मार्च 2017 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। तब से 5 साल से अधिक समय बीत चुका है लेकिन कुलदीप यादव ने टीम इंडिया के लिए महज 8 टेस्ट मैच खेले हैं। बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम टेस्ट मैच में 22 महीने बाद कुलदीप यादव टेस्ट खेलने उतरे हैं।

Trending


इस टेस्ट मैच से पहले कुलदीप यादव ने फरवरी 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। कुलदीप यादव ने अब तक खेले 8 टेस्ट मैचों में 21.29 की शानदार औसत से 31 विकेट झटके हैं। टेस्ट क्रिकेट ही नहीं लिमिटेड ओवर क्रिकेट में भी कुलदीप यादव की कहानी अब तक ऐसी ही रही है। कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में खेलने के उतने मौके नहीं मिल रहे हैं जितना वो डिजर्व करते हैं।

कुलदीप यादव की अनदेखी पर फैंस भी रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'कुलदीप यादव ने मात्र 8 टेस्ट मैच खेले हैं। इन 8 मैचों में से 3 बार उन्होंने 5 विकेट से ज़्यादा लिए हैं। इस खिलाड़ी के अंदर कितना टैलेंट था मगर उसे टीम से बाहर रखा गया। अभी उन्हें मौक़ा इसलिए मिला क्योंकि जड़ेजा इंजरी की वज़ह से बाहर हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मौका मिलेगा तो हम बता देंगे हम कितने विकेट लेंगे सनम। कुलदीप यादव ने ये साबित कर दिया है। पिछले 5 साल में वह महज 8 टेस्ट खेले हैं।'

यह भी पढ़ें: WTC Final: भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकता है फाइनल, 2007 में खेला था आखिरी टेस्ट

वहीं अगर टेस्ट मैच की बात करें तो श्रेयस अय्यर के 86 और चेतेश्वर पुजारा ने 90 रनों की पारी के बदौलत टीम इंडिया ने पहली पारी में 404 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए महेदी हसन मिराज और तैजुल इस्लाम ने 4-4 विकेट झटके। बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 150 रनों पर ऑलआउट हो गई। खबर लिखे जाने तक इंडिया ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिए हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement