कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) सुर्खियों में हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच चट्टोग्राम टेस्ट मैच के दौरान 'चाइनामैन' गेंदबाज कुलदीप यादव विपक्षी टीम पर कहर बनकर टूटे। जहां पहले नंबर 9 पर बैटिंग करते हुए कुलदीप यादव ने 40 रनों की बहुमूल्य पारी खेली वहीं गेंदबाजी में भी वो पूरी तरह से छा गए। कुलदीप यादव ने 16 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट झटके। कुलदीप यादव ने अपने छोटे से टेस्ट करियर में तीसरी बार 5 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।
28 साल के कुलदीप यादव ने 25 मार्च 2017 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। तब से 5 साल से अधिक समय बीत चुका है लेकिन कुलदीप यादव ने टीम इंडिया के लिए महज 8 टेस्ट मैच खेले हैं। बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम टेस्ट मैच में 22 महीने बाद कुलदीप यादव टेस्ट खेलने उतरे हैं।
इस टेस्ट मैच से पहले कुलदीप यादव ने फरवरी 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। कुलदीप यादव ने अब तक खेले 8 टेस्ट मैचों में 21.29 की शानदार औसत से 31 विकेट झटके हैं। टेस्ट क्रिकेट ही नहीं लिमिटेड ओवर क्रिकेट में भी कुलदीप यादव की कहानी अब तक ऐसी ही रही है। कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में खेलने के उतने मौके नहीं मिल रहे हैं जितना वो डिजर्व करते हैं।