Advertisement
Advertisement
Advertisement

'जब माही भाई थे मैं और चहल साथ खेलते थे', 'थाला धोनी' को मिस कर रहे हैं कुलदीप यादव

टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने पिछले छह महीनों में केवल एक टेस्ट और दो वनडे खेले हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धोनी के चले जाने के बाद कुलदीप यादव लगातार टीम से बाहर

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma May 12, 2021 • 22:01 PM
Cricket Image for Kuldeep Yadav Says He Miss Ms Dhoni Guidance
Cricket Image for Kuldeep Yadav Says He Miss Ms Dhoni Guidance (Image Source: Google)
Advertisement

टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने पिछले छह महीनों में केवल एक टेस्ट और दो वनडे खेले हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धोनी के चले जाने के बाद कुलदीप यादव लगातार टीम से बाहर रहे हैं और गेंदबाजी में भी स्ट्रगल करते हुए नजर आए हैं। इस बीच द इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत के दौरान कुलदीप यादव ने धोनी को मिस करने के सवाल पर दिल खोलकर बातचीत की है।

कुलदीप यादव ने कहा, 'कभी-कभी मुझे माही भाई का मार्गदर्शन याद आता है। वह बहुत ज्यादा अनुभवी हैं। वह विकेट के पीछे से हमारा मार्गदर्शन करते थे और कुछ ना कुछ कहते रहते थे! मैं उनके अनुभव को याद करता हूं। ऋषभ अभी नया है वह जितना अधिक खेलेगा उतना ही अधिक इनपुट वह भविष्य में विकेट के पीछे से गेंदबाजों को देगा। मुझे हमेशा लगा कि हर गेंदबाज को एक साथी की जरूरत होती है जो दूसरे छोर से मदद कर सके।'

Trending


कुलदीप यादव ने आगे कहा, 'जब माही भाई थे, मैं और चहल साथ में खेल रहे थे। जब से माही भाई ने छोड़ा है, चहल और मैंने एक साथ नहीं खेला। मैंने माही भाई के चले जाने के बाद केवल कुछ मुट्ठी भर मैच खेले हैं। मैंने हैट्रिक भी ली थी। यदि आप मेरे प्रदर्शन को समग्र रूप से देखते हैं, तो यह बहुत अच्छा लगेगा लेकिन यदि इसे तोड़कर देंखेगे तो मेरा प्रदर्शन निराश करेगा। जिस विपक्ष के खिलाफ हम खेल रहे हैं, उसे भी हमें देखना होगा।'

आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में जगह नहीं मिल पाने पर कुलदीप यादव ने कहा, 'मैंने सोचा क्या मैं इतना बुरा हूँ? यह टीम मैनेजमेंट का फैसला था और उनसे जाकर इस बारे में पूछना गलत था। मैं आईपीएल के दौरान चेन्नई में भी नहीं खेला था, यह जानने के बावजूद कि वह एक टर्नर ट्रैक है। मैं थोड़ा चौंक गया था लेकिन कुछ भी नहीं कर सकता था। जब मैं नहीं खेल रहा हूं, तो कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा है।'


Cricket Scorecard

Advertisement