टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव का दर्द छलका है। एक वक्त भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का सबसे महत्वपूर्ण सदस्य आज आईपीएल फ्रैंचाइजी की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पा रहा है। आकाश चोपड़ा के साथ बातचीत के दौरान कुलदीप यादव ने कहा, 'कई बार आपको लगता है कि आप खेलने के हकदार हैं, टीम के लिए मैच जीत सकते हैं लेकिन आप यह नहीं जानते कि आपको खेलने का मौका क्यों नहीं मिल रहा।'
कुलदीप यादव ने आगे कहा, 'टीम इंडिया में जब आपको नहीं चुना जाता है तो आपसे बातचीत की जाती है। आईपीएल में ऐसा नहीं होता है। मुझे याद है कि आईपीएल से पहले मैंने फ्रैंचाइजी से बात की थी लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने के बाद किसी ने मुझे कोई कारण नहीं बताया। मैं थोड़ा हैरान था।'
कुलदीप यादव ने कहा, 'मुझे लगा कि उन्हें भरोसा नहीं है। जैसे उन्हें मेरे स्किल पर विश्वास नहीं है। जब टीम के पास ढेर सारे विकल्प हों तो ऐसा होता है। केकेआर के पास अब स्पिन बोलिंग के कई विकल्प हैं। कई बार आपको यह पता ही नहीं होता कि आप खेल भी रहे हैं या नहीं। या फिर टीम आपसे क्या चाहती है।'