Advertisement
Advertisement
Advertisement

'KKR के पास कई विकल्प हैं, उन्हें मेरे हुनर पर भरोसा नहीं है'

टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव का दर्द छलका है। एक वक्त भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का सबसे महत्वपूर्ण सदस्य आज आईपीएल फ्रैंचाइजी की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पा रहा है।

Advertisement
Cricket Image for Kuldeep Yadav Says I Feel That Nobody In Kkr Has Faith In My Skill
Cricket Image for Kuldeep Yadav Says I Feel That Nobody In Kkr Has Faith In My Skill (Kuldeep Yadav (Image Source: Google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Sep 14, 2021 • 12:23 PM

टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव का दर्द छलका है। एक वक्त भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का सबसे महत्वपूर्ण सदस्य आज आईपीएल फ्रैंचाइजी की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पा रहा है। आकाश चोपड़ा के साथ बातचीत के दौरान कुलदीप यादव ने कहा, 'कई बार आपको लगता है कि आप खेलने के हकदार हैं, टीम के लिए मैच जीत सकते हैं लेकिन आप यह नहीं जानते कि आपको खेलने का मौका क्यों नहीं मिल रहा।'

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
September 14, 2021 • 12:23 PM

कुलदीप यादव ने आगे कहा, 'टीम इंडिया में जब आपको नहीं चुना जाता है तो आपसे बातचीत की जाती है। आईपीएल में ऐसा नहीं होता है। मुझे याद है कि आईपीएल से पहले मैंने फ्रैंचाइजी से बात की थी लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने के बाद किसी ने मुझे कोई कारण नहीं बताया। मैं थोड़ा हैरान था।'

Trending

कुलदीप यादव ने कहा, 'मुझे लगा कि उन्हें भरोसा नहीं है। जैसे उन्हें मेरे स्किल पर विश्वास नहीं है। जब टीम के पास ढेर सारे विकल्प हों तो ऐसा होता है। केकेआर के पास अब स्पिन बोलिंग के कई विकल्प हैं। कई बार आपको यह पता ही नहीं होता कि आप खेल भी रहे हैं या नहीं। या फिर टीम आपसे क्या चाहती है।'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

कमबैक टफ होता है: कुलदीप यादव ने कहा, 'जब आप रेगुलर खेलते हैं तब इतना दबाव नहीं होता प्रदर्शन का आपको पता होता है कि अगर आपका 1 मैच खराब गया तो अगला मैच है 2 दिन बाद। लेकिन, जब आप टीम से बाहर होते हैं और खेलते हैं तब प्रदर्शन नहीं करते तो फिर बाहर होते हैं तब बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है और आप सोचते हैं कि आपके लिए यहां से हर मैच महत्वपूर्ण है।

Advertisement

Advertisement