Advertisement

रविंद्र जड़ेजा की फिटनेस को लेकर कुलदीप यादव ने किया खुलासा, बताया तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध है या नहीं

कुलदीप यादव ने कहा है कि रविंद्र जडेजा फिट है और तीसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आ सकते है।

Advertisement
रविंद्र जड़ेजा की फिटनेस को लेकर कुलदीप यादव ने किया खुलासा, बताया तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध है या न
रविंद्र जड़ेजा की फिटनेस को लेकर कुलदीप यादव ने किया खुलासा, बताया तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध है या न (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Feb 13, 2024 • 10:34 PM

भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोट से उबरने की राह पर हैं और उम्मीद है कि वह 15 फरवरी से राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले आगामी तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस बात की पुष्टि मंगलवार को स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने की। आपको बता दे कि जडेजा हैदराबाद में पहले टेस्ट के चौथे दिन हैमस्ट्रिंग का शिकार हो गए थे। इस वजह से वह विशाखापत्तनम में दूसरा टेस्ट से बाहर हो गए थे। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
February 13, 2024 • 10:34 PM

कुलदीप यादव ने कहा कि, "वह अपनी डेली रूटीन को फॉलो कर रहे हैं। उन्होंने कल भी एक सेशन किया था। मुझे लगता है वह उपलब्ध है।" जडेजा फिट दिखाई दे रहे है। आपको बता दे कि केएल राहुल भी पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और इस वजह से वो भी दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल सके थे। वो भी अपनी चोट से उबर रहे है और इस वजह से वो तीसरा टेस्ट मैच नहीं खेले थे। राहुल की जगह टेस्ट टीम में कर्नाटक के एक और बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल होंगे। अपने लेटेस्ट रणजी ट्रॉफी मैच में, पडिक्कल ने तमिलनाडु के खिलाफ 151 रन बनाए थे और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर स्टैंड से वो मैच खेल देख रहे थे। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज इस समय एक-एक की बराबरी पर है। 

Trending

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र अश्विन, रविंद्र जड़ेजा (फिटनेस के आधार पर चयन), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप, देवदत्त पडिक्कल।

Also Read: Live Score

इंग्लैंड का स्क्वाड: बेन स्टोक्स, जेम्स एंडरसन, रेहान अहमद, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, जैक लीच (सीरीज से हुए बाहर), ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड। 

Advertisement

Advertisement