इंग्लैंड की धरती पर कुलदीप यादव ने कर दिया कमाल, ऐसा रिकॉर्ड बनानें वाले पहले भारतीय गेंदबाज
12 जुलाई, नॉटिघम (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में कुलदीप यादव ने गजब की गेंदबाजी की और 10 ओवर में 25 रन देकर 6 विकेट चटकाने में सफल रहे। स्कोरकार्ड वनडे क्रिकेट में किसी भारतीय गेंदबाज के द्वारा किया गया
12 जुलाई, नॉटिघम (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में कुलदीप यादव ने गजब की गेंदबाजी की और 10 ओवर में 25 रन देकर 6 विकेट चटकाने में सफल रहे। स्कोरकार्ड
वनडे क्रिकेट में किसी भारतीय गेंदबाज के द्वारा किया गया यह चौथा सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस है। आपको बता दें कि वनडे में भारत के तऱफ से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी परफॉर्मेंस करने का रिकॉर्ड स्टुअर्ट बिन्नी के नाम है।
Trending
रहाणे की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखकर दंग रह जाएंगे आप PHOTOS
बिन्नी से साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट केवल 4 रन पर चटकाए थे। कुलदीप यादव का यह वनडे में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी परफॉर्मेंस है। इसके साथ - साथ कुलदीप यादव भारत के पहले गेंदबाज बने जिन्होंने इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में 5 विकेट लिए हैं।
आपको बता दें कि आजके मैच में कुलदीप यादव की गेंद पर कोई भी बाउंड्री नहीं लगा पाए इंग्लैंड बल्लेबाज। इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में 268 रन बनाए।
Kuldeep Yadav six for 25:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) July 12, 2018
+ Best figues by any left-arm spinner in ODIs
+ Best figues by any spinner in ODIs in England
+ Best figues by any spinner against Eng in ODIs
+ Fourth best figures for India in all ODIs#ENGvIND