फेरबदल के बाद कुमार संगाकारा बने श्रीलंका क्रिकेट की चयन समिति के सदस्य ()
कोलंबो, 8 मार्च | भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक एक दिन पहले श्रीलंका क्रिकेट में बदलाव देखने को मिला है। देश के खेल मंत्री दयाशिरि जयासेकरा ने पुरानी चयन समिति को हटाकर पूर्व कप्तान अरविन्दा डी सिल्वा की आगुआई में नई चयन समिति का गठन किया है। इस समिति में कुमार संगाकारा को भी शामिल किया गया है।
समिति में पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रमेश कालुवितर्णा को भी जगह मिली है। इनके अलावा पूर्व ऑफ स्पिनर रंजिथ मदुरासिंघे और ललिथ कालुपेरुमा को भी चयन समिति में शामिल किया गया है।
जयसेकरा ने कहा है कि नई चयन समिति का कार्यकाल 30 अप्रैल तक रहेगा।