Advertisement
Advertisement
Advertisement

संगाकारा ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में चार शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने

श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने आज स्काटलैंड के खिलाफ 124 रनों की शानदार पारी खेलकर वन डे क्रिकेट में इतिहास रच

Advertisement
Kumar Sangakkara became the first player to make f
Kumar Sangakkara became the first player to make f ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 11, 2015 • 08:41 AM

होबार्ट/नई दिल्ली, 11 मार्च (CRICKETNMORE) । श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने आज स्काटलैंड के खिलाफ 124 रनों की शानदार पारी खेलकर वन डे क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। संगाकारा वन डे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार चार शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। यही नहीं वह किसी एक वर्ल्ड कप में चार सैकड़े जड़ने वाले भी पहले बल्लेबाज हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 11, 2015 • 08:41 AM

संगाकारा ने इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 105, इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 117 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 104 रन बनाये थे। इस तरह से पहली बार वन डे में किसी बल्लेबाज ने लगातार चार मैचों में शतक जड़ने का अनोखा कीर्तिमान बनाया। इससे पहले जहीर अब्बास, सईद अनवर, हर्शल गिब्स, एबी डिविलियर्स, क्विंटन डि कॉक और रॉस टेलर ने लगातार तीन मैचों में शतक जमाये थे। संगाकारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में शतक जड़कर इस क्लब में शामिल हुए थे लेकिन अब वह इन सभी खिलाड़ियों से आगे निकलने में सफल रहे।

Trending

संगाकारा किसी एक वर्ल्ड कप में चार शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने मार्क वॉ (1996), सौरव गांगुली (2003) और मैथ्यू हेडन (2007) के रिकार्ड को तोड़ा जिन्होंने इससे पहले एक टूर्नामेंट में तीन- तीन शतक लगाये थे। यही नहीं यह पहला अवसर है जबकि किसी वन डे श्रृंखला या टूर्नामेंट में कोई बल्लेबाज चार शतक लगाने में सफल रहा। इससे पहले 17 अवसरों पर किसी एक टूर्नामेंट में या श्रृंखला में एक बल्लेबाज ने तीन-तीन शतक लगाये थे। संगाकारा ने वर्ल्ड कप 2015 में अपने रनों की संख्या 496 पर पहुंचा दी है और वह अभी वर्तमान टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। श्रीलंका के ही तिलकरत्ने दिलशान (395) दूसरे और भारत के शिखर धवन (333) तीसरे स्थान पर हैं। किसी एक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम पर है जिन्होंने 2003 में 673 रन बनाए थे। संगाकारा ने आज अपने करियर का 25वां शतक लगाया। वन डे में उनसे अधिक शतक केवल तेंदुलकर (49), रिकी पोंटिंग (30) और सनथ जयसूर्या (28) के नाम पर दर्ज हैं। दिलशान ने भी अपना 22वां शतक लगाकर गांगुली, गिब्स, क्रिस गेल और विराट कोहली की बराबरी की।

एजेंसी

 

Advertisement

TAGS
Advertisement