सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने कुमार संगाकारा
भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे एकदिवसीय मैच में शानदार 61 रनों की पारी खेलने वाले श्रीलंका के पूर्व कप्तान
नई दिल्ली, 06 नवंबर (हि.स.) । भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे एकदिवसीय मैच में शानदार 61 रनों की पारी खेलने वाले श्रीलंका के पूर्व कप्तान और विश्व क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगाकारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। संगा के नाम अब 87 अर्धशतक दर्ज हो चुके है। आज के मैच वो दक्षिण अफ्रीका के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर जैक कैलिस के साथ दूसरे नंबर पर थे। दोनों के नाम 86 अर्धशतक था। लेकिन अब वो दूसरे नंबर पर अकेले पहुंच गए हैं।
इस सूची की अगर बात करें तो भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 96 अर्धशतक के साथ पहले नंबर पर हैं। संगा सचिन से अब 9 अर्धशतक पीछे हैं। अगर संगा को मिलती चुनौती को देखे तो उनके आस पास कोई खिलाड़ी नहीं दिख रहा। एक्टिव बल्लेबाजों को देखें तो सिर्फ उनके हमवतन माहेला जयवर्धने 74 अर्धशतक के साथ सातवें स्थान पर हैं।
वन डे क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी
Trending
सचिन तेंदुलकर भारत 96
कुमार सांगाकारा श्रीलंका 87
जैक कैलिस साउथ अफ्रीका 86
राहुल द्रविड़ भारत 83
इंजमाम उल हक पाकिस्तान 83
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द