10 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अनिल कुंबले के कोच पद से हटने को लेकर एक खास बयान दे दिया है। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कुंबले के उस फैसले को सही ठहराया है जिसमें कुंबले ने कोहली के साथ मतभेद के कारण कोच पद का त्याग कर दिया था। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने एक बयान में कहा है कि ये बेहद ही दुख करने वाली बात थी कि कुंबले के साथ ऐसा हुआ। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि अनिल ने अपने आत्मसम्मान के लिए जो ये फैसला लिया है वो सही लिया है।
क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS
हैदराबाद में हुए एक कार्यक्रम में अजहर ने इन सभी बातों पर अपनी राय मीडिया के सामने रखी। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कुंबले के अलावा भारत के नए कोच रवि शास्त्री को लेकर भी एक खास बयान दिया है। रवि शास्त्री ने अपने बयान में कहा था कि पिछले 20 सालों में भारत ने जो हासिल किया है वो इस समय की टीम ने उससे ज्यादा हासिल किया है। रवि शास्त्री के इस बयान को लेकर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि मैं रवि के इस बयान से सहमत नहीं हूं।