Advertisement

WI vs SL: पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज की जीत की राह में रोड़ा बने कुशल मेंडिस

पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद), 10 जून (CRICKETNMORE)| श्रीलंका क्रिकेट टीम ने क्वींस पार्क ओवल मैदान पर जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को 453 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट पर 176 रन बना लिए

Advertisement
 Kusal Mendis fights but Windies chip away
Kusal Mendis fights but Windies chip away (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 10, 2018 • 03:08 PM

पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद), 10 जून (CRICKETNMORE)| श्रीलंका क्रिकेट टीम ने क्वींस पार्क ओवल मैदान पर जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को 453 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट पर 176 रन बना लिए हैं। मेहमान टीम को जीत के लिए अभी भी 277 रनों की दरकार है जबकि उसके पास पूरे एक दिन का समय और सात विकेट शेष हैं। कुशल मेंडिस 94 रनों पर नाबाद हैं जबकि लाहिरू गामागे ने खाता नहीं खोला है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 10, 2018 • 03:08 PM

एबी डीविलियर्स की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखकर दंग रह जाएंगे आप

Trending

वेस्टइंडीज ने कुशल परेरा (12), दिनेश चांडीमल (15), एंजेलो मैथ्यूज (31) और रोशन सिल्वा (14) के विकेट गंवाए हैं। वेस्टइंडीज और जीत के बीच बाधा बनकर खड़े मेंडिस ने 186 गेंदों का सामना कर नौ चौके और दो छक्के लगाए हैं। 

मैथ्यूज ने 80 गेंदों की पारी में तीन चौके लगाए। मैथ्यूज और मेंडिस के बीच 102 रनों की साझेदारी हुई। वेस्टइंडीज की ओर से शेनन गेब्रियल, जेसन होल्डर और देवेंद्र बीशू ने एक-एक सफलता हासिल की है।

इससे पहले, वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 223 रनों पर घोषित कर दी। तीसरे दिन स्टम्प्स तक मेजबान टीम ने चार विकेट पर 131 रन बनाए थे। केरोन पॉवेल 64 पर नाबाद लौटे थे जबकि शेन डोवरिच ने 11 रन बनाए थे।

Advertisement

Read More

TAGS
Advertisement