WATCH: कुसल मेंडिस ने खुद मारी पैरों पर कुल्हाड़ी, दे मारा स्टंप्स में पैर
मुंबई इंडियंस के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज़ कुसल मेंडिस शानदा खेल दिखा रहे थे लेकिन वो अपनी ही गलती से अपना विकेट गंवा बैठे।

Kusal Mendis Hit Wicket in Eliminator: न्यू चंडीगढ़ मुल्लांपुर में खेले जा रहे एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 228 रन बनाए और जवाब में गुजरात की टीम ने भी शुभमन गिल का विकेट गंवाने के बाद शानदार वापसी की। अपना पहला मैच खेल रहे श्रीलंकाई और गुजरात टाइटंस के कीपर-बल्लेबाज कुसल मेंडिस भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन वो जिस तरीके से आउट हुए उसके लिए वो सिर्फ खुद को ही कसूरवार ठहराएंगे।
इस मैच में शॉट खेलते समय मेंडिस हिट विकेट हो गए। बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर द्वारा फेंके गए पारी के सातवें ओवर में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने स्वीप खेलने के लिए घुटने के बल बैठकर शॉट खेला, लेकिन उनका पिछला पैर फिसल गया और स्टंप से जा टकराया और मुंबई इंडियंस को एक बड़ा विकेट मिल गया। मेंडिस के आउट होते ही साई सुदर्शन के साथ उनकी 64 रन की साझेदारी भी समाप्त हो गई।
मेंडिस ने आउट होने से पहले 10 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से 20 रन बनाए। उनके विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Kusal Mendis is nowhere near IPL quality, let alone a replacement for Jos Buttler. Two dropped catches, then gets out hit wicket in a clutch game?That’s schoolboy stuff. How can GT trust someone this reckless on the big stage? This isn’t just poor — it’s embarrassing. #GTvsMI pic.twitter.com/keiUFZ17a7
— Kavan Rana (@kavanrana) May 30, 2025
इस मैच की बात करें तो मुंबई के लिए पारी की शुरुआत करने रोहित शर्मा और जॉनी बेयरेस्टो उतरे थे। दोनों ने 7.2 ओवर में 84 रन की साझेदारी की। बेयरेस्टो 22 गेंद पर तीन छक्के और चार चौके की मदद से 47 रन बनाकर आउट हुए। रोहित शर्मा ने 50 गेंद पर चार छक्के और नौ चौके लगाते हुए 81 रनों की धुआंधार पारी खेली। रोहित के पास अपना तीसरा आईपीएल शतक पूरा करने का मौका था, लेकिन रन गति बढ़ाने की कोशिश में वह अपना विकेट गंवा बैठे।
Also Read: LIVE Cricket Score
मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और कप्तान हार्दिक पांड्या ने छोटी लेकिन अहम और विस्फोटक पारियां खेलीं। सूर्यकुमार यादव ने 20 गेंद में तीन छक्के और एक चौके की मदद से 33 रन, तिलक वर्मा ने 11 गेंदों पर तीन छक्के लगाते हुए 25 और हार्दिक पांड्या ने नौ गेंद पर तीन छक्के लगाते हुए 22 तेज रन बनाए। इन्हीं पारियों के दम पर मुंबई ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए।