New Zealand vs Sri Lanka 1st T20I: श्रीलंका के बाएं हाथ के बल्लेबाज कुसल परेरा (Kusal Perera T20I Century) ने गुरुवार (2 जनवरी) को नेल्सन के सेड्डन पार्क में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए परेरा ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा और 46 गेंदों में 13 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 101 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 44 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
शतक जड़ने वाले तीसरे श्रीलंकाई
परेरा श्रीलंका के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने का कारनामा किया है। इससे पहले महेला जयवर्धने ने 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 64 गेंदों में 100 रन, वहीं तिलकरत्ने दिलशान ने 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 57 गेंदों में नाबाद 104 रन की पारी खेली थी।