10 जून, लंदन (CRICKETNMORE)। भारत को हराने के बाद ग्रुप बी से सेमीफाइनल की प्रबल दावेदार बनकर उभरी श्रीलंका क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। श्रीलंकन टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज कुशल परेरा चैंपियंस ट्रॉफी 2017 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह धनंजय डी सिल्वा को टीम में शामिल किया गया है।
कुशल परेरा से पहले चामरा कपुगेदरा भी चोटिल होकर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
आपको बता दें कि भारत के खिलाफ ओवल में खेले गए मुकाबले के दौरान कुशल परेरा की मांसपेशियों में खिचाव आ गया था जिसके बाद रिटायर्ड हर्ट होकर उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। उन्होंने कप्तान एंजेलो मैथ्यूज के साथ मिलकर 75 रन की साझेदारी की थी। जो श्रीलंका को मिली 7 विकेट की जीत में महत्वपूर्ण साबित हुई।