Kushal Perera replaces injured Dinesh Chandimal in ()
नई दिल्ली, 10 मार्च (CRICKETNMORE) । आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की प्रतियोगिता तकनीकी समिति ने आज श्रीलंका की टीम में चोटिल दिनेश चंदीमल की जगह कुशल परेरा को शामिल करने की अनुमति दे दी है। चंदीमल सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लीग चरण के मैच में चोटिल हो गये थे। उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया है और वह टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल पाएंगे।
परेरा ने अब तक श्रीलंका की तरफ से 41 वनडे मैच मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 839 रन बनाये हैं। उन्होंने एक शतक ओर चार अर्धशतक भी लगाये हैं। उन्होंने अपना आखिरी वनडे इंग्लैंड के खिलाफ पल्लिकल में दिसंबर 2014 में खेला था।