आईपीएल 2024 के आठवें मैच में मुंबई इंडियंस की तरफ से 17 साल के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका (Kwena Maphaka) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना डेब्यू किया। हालांकि अपने डेब्यू मैच पर उन्होंने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। साउथ अफ्रीका का यह तेज गेंदबाज आईपीएल डेब्यू पर सबसे महंगा स्पैल डालने वाला गेंदबाज बन गया।
उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने 4 ओवर के कोटे में 16.50 के इकॉनमी रेट की मदद से 66 रन खर्च कर डालें। इससे पहले अपने डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन 2013 में मोहाली में पंजाब किंग्स के लिए माइकल नेसर ने दिए थे। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 4 ओवर में 62 रन खर्च कर डाले।
17 साल के मफाका आईपीएल इतिहास की तीसरी सबसे युवा विदेशी खिलाड़ी बन गए है। इस साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने U19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किये थे। उन्होंने छह मैचों में 9.71 की औसत से 21 विकेट लिए। टूर्नामेंट के एक एडिशन में में किसी ने भी इतने विकेट नहीं लिए हैं। हालांकि वो अपने आईपीएल डेब्यू को यादगार नहीं बना पाए। मफाका को मुंबई ने दिलशान मदुशंका के रिप्लेसमेंट के रूप में अपने साथ जोड़ा था, जो हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
KWENA MAPHAKA BOWLED THE MOST EXPENSIVE SPELL ON IPL DEBUT. pic.twitter.com/eorK3PjePb
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 27, 2024