Advertisement
Advertisement
Advertisement

बुमराह को तेवर दिखाने वाला MI में हुआ शामिल, अंडर-19 वर्ल्ड कप में मचा चुका है तबाही

अंडर-19 वर्ल्ड कप में गेंद से तबाही मचाने वाले साउथ अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ क्वेना मफाका आईपीएल में एंट्री मार चुके हैं। मफाका को मुंबई इंडियंस ने दिलशान मदुशंका की जगह अपनी टीम में शामिल किया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav March 21, 2024 • 10:49 AM
बुमराह को तेवर दिखाने वाला MI में हुआ शामिल, अंडर-19 वर्ल्ड कप में मचा चुका है तबाही
बुमराह को तेवर दिखाने वाला MI में हुआ शामिल, अंडर-19 वर्ल्ड कप में मचा चुका है तबाही (Image Source: Google)
Advertisement

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए चोटिल दिलशान मदुशंका (Dilshan Madushanka) के रिप्लेसमेंट के रूप में साउथ अफ्रीका के अंडर-19 तेज गेंदबाज क्वेना मफाका (Kwena Maphaka) को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। 17 साल के मफाका ने हाल ही में साउथ अफ्रीका में आयोजित अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाज़ी से खूब सुर्खियां लूटी थीं। उन्हें टूर्नामेंट में 21 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था।

हालांकि, उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से ज्यादा अपने एक बयान के चलते खूब सुर्खियां बटोरी थीं। मफाका ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान ये कहा था कि वो बुमराह से बेहतर गेंदबाज़ हैं और आज संयोग देखो वो जिस खिलाड़ी को तेवर दिखा रहे थे वो उसी की टीम में शामिल हो गए हैं और हो सकता है कि मफाका और बुमराह मुंबई के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए भी दिखें।

Trending


मफाका ने उस समय जसप्रीत बुमराह के लिए संदेश देते हुए कहा था, "जसप्रीत तुम एक महान गेंदबाज हो लेकिन उम्मीद है, मैं तुमसे बेहतर हूं।"

मफाका के इस बयान के लिए उन्हें ट्रोल भी किया गया था लेकिन अब कहानी बदल चुकी है और वो मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेलने के लिए तैयार हैं।उन्हें उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वो कितनी छाप छोड़ पाते हैं।

Also Read: Live Score

आईपीएल की गवर्निंग बॉडी ने मफाका के मुंबई की टीम में शामिल होने पर अपने स्टेटमेंट में कहा, "दिलशान मदुशंका चोट के कारण टाटा आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने हाल ही में खत्म हुए ICC U19 मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को रिप्रेजेंट किया और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। वो अपने बेस प्राइस 50 लाख रुपये में एमआई से जुड़ेंगे।"


Cricket Scorecard

Advertisement