18 मई, नई दिल्ली। आईपीएल 2016 में पहले ही टॉप 4 की रेस से बाहर हो चुकी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को एक औऱ बड़ा झटका लगा है। पंजाब के लिए ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस निजी कारणों के चलते आईपीएल से बाहर हो गए हैं। वह इस आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की बाकी बचे मैचों में नही खेलेगें।
एक दिन पहले ही किंग्स इलेवन पंजाब को एक बहुत बड़ा झटका था जब ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लैन मैक्सवैल माशपेशियों में खिचाव के कारण आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो गए थे। वहीं इस आईपीएल का दूसरा फेज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज शॉन मार्श भी एक विवाद में फंसने के चलते वापस घर लौटना पड़ा था।
26 वर्षीय स्टोइनिस ने इस सत्र के 7 मैचों में 135.18 के स्ट्राइक रेट से 146 रन बनाए है और 8.43 के इकानॉमी रेट से 8 विकेट भी झटके हैं।