Kyle Jamieson looked in really good rhythm says Indian Opener Shubman Gill (Image Source: Twitter)
भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अच्छी लय से गेंदबाजी की। बता दें कि लंच के बाद गिल को जैमीसन ने आउट किया था।
जैमीसन टीम के बेहतर गेंदबाज रहे, जिन्होंने 15.2 ओवर में 47 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। भारत पहले दिन का खेल खत्म होने तक 84 ओवरों में 258/4 रन बनाए।
गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मुझे लगता है कि जैमीसन ने आज बहुत अच्छी गेंदबाजी की, खासकर पहले स्पेल में अच्छी लय में दिखे। उन्होंने मुझे और मयंक (अग्रवाल) को बहुत सही लेंथ पर गेंदबाजी की। "