RCB के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान काफी सुर्खियां बटोरी थीं। काइल जैमीसन के चर्चा में रहने के पीछे की वजह उनकी गेंदबाजी या फिर उनकी बल्लेबाजी नहीं बल्कि उनकी मुस्कुराहट थी। काइल जैमीसन डगआउट में बैठे आरसीबी की मसाज थेरेपिस्ट नवनीता गौतम को देखकर मुस्कुराते हुए नजर आए।
इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी और फैंस ने जमकर उसपर MEMES भी बनाया था। इसी बीच नवनीता गौतम से जुड़ा एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने पुरुष एथलीटों के लिए मसाज थेरेपिस्ट के तौर पर काम करने के बारे में खुलकर बातचीत की है।
इंटरव्यू के दौरान, नवनीता से पूछा गया कि क्या उन्हें पुरुष एथलीटों के साथ काम करने में कोई दिक्कत होती है। इस सवाल का जवाब देते हुए नवनीता ने कहा, 'बिल्कुल नहीं। मुझे हमेशा ऐसा लगता है कि मेरे आसपास मेरे 20 भाई हैं। मेरा मानना है कि जब तक खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ आपके काम पर भरोसा करते हैं, तब तक लिंग कोई मुद्दा नहीं होना चाहिए क्योंकि हम सभी पेशेवर की तरह एक टीम के रूप में एक साथ काम कर रहे हैं।'
RCB may have lost the match but Kylie Jamieson won something pic.twitter.com/DvEqucPvCu
— JOKER (@thejokertalks) September 20, 2021