Advertisement
Advertisement
Advertisement

'काइल जैमीसन का कट गया', RCB के सभी खिलाड़ियों को अपना भाई मानती हैं नवनीता गौतम

RCB के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान काफी सुर्खियां बटोरी थीं। काइल जैमीसन डगआउट में बैठे आरसीबी की मसाज थेरेपिस्ट नवनीता गौतम को देखकर मुस्कुराते हुए नजर आए।

Advertisement
Cricket Image for Kyle Jamieson Memes Navneeta Gautam Considers All Rcb Players As Her Brothers
Cricket Image for Kyle Jamieson Memes Navneeta Gautam Considers All Rcb Players As Her Brothers (Image Source: Twitter)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Sep 24, 2021 • 12:35 PM

RCB के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान काफी सुर्खियां बटोरी थीं। काइल जैमीसन के चर्चा में रहने के पीछे की वजह उनकी गेंदबाजी या फिर उनकी बल्लेबाजी नहीं बल्कि उनकी मुस्कुराहट थी। काइल जैमीसन डगआउट में बैठे आरसीबी की मसाज थेरेपिस्ट नवनीता गौतम को देखकर मुस्कुराते हुए नजर आए।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
September 24, 2021 • 12:35 PM

इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी और फैंस ने जमकर उसपर MEMES भी बनाया था। इसी बीच नवनीता गौतम से जुड़ा एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने पुरुष एथलीटों के लिए मसाज थेरेपिस्ट के तौर पर काम करने के बारे में खुलकर बातचीत की है।

Trending

इंटरव्यू के दौरान, नवनीता से पूछा गया कि क्या उन्हें पुरुष एथलीटों के साथ काम करने में कोई दिक्कत होती है। इस सवाल का जवाब देते हुए नवनीता ने कहा, 'बिल्कुल नहीं। मुझे हमेशा ऐसा लगता है कि मेरे आसपास मेरे 20 भाई हैं। मेरा मानना ​​​​है कि जब तक खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ आपके काम पर भरोसा करते हैं, तब तक लिंग कोई मुद्दा नहीं होना चाहिए क्योंकि हम सभी पेशेवर की तरह एक टीम के रूप में एक साथ काम कर रहे हैं।'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

केकेआर के गेंदबाजों के सामने जब आरसीबी के बल्लेबाज एक के बाद एक ढेर हो रहे थे तब डगआउट में बैठे जैमीसन को अपनी ही दुनिया में मस्त देखा गया था। बता दें कि नवनीता गौतम इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में पहली महिला सपोर्ट स्टाफ सदस्य हैं। उन्हें वर्ष 2019 में नियुक्त किया गया था।

Advertisement

Advertisement