Advertisement
Advertisement
Advertisement

काइल जेमिसन ने कहा, भारतीय बल्लेबाजों को इस रणनीति के तहत गेंदबाजी कर आउट करने में रहे सफल !

29 फरवरी। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने कहा है कि भारतीय बल्लेबाज छोटी गेंदों के खिलाफ शायद फैसला नहीं कर पा रहे थे और इसलिए उन्होंने अपने विकेट दे दिए। न्यूजीलैंड ने हेग्ले ओवल मैदान पर खेले जा

Advertisement
काइल जेमिसन  ने कहा, भारतीय बल्लेबाजों को इस रणनीति के तहत गेंदबाजी कर आउट करने में रहे सफल ! Images
काइल जेमिसन ने कहा, भारतीय बल्लेबाजों को इस रणनीति के तहत गेंदबाजी कर आउट करने में रहे सफल ! Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Feb 29, 2020 • 08:29 PM

29 फरवरी। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने कहा है कि भारतीय बल्लेबाज छोटी गेंदों के खिलाफ शायद फैसला नहीं कर पा रहे थे और इसलिए उन्होंने अपने विकेट दे दिए। न्यूजीलैंड ने हेग्ले ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ही भारत को 242 रनों पर ढेर कर दिया। जेमिसन ने भारत के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।

यह उनका दूसरा टेस्ट मैच है और वह पहली बार पांच विकेट लेने में सफल रहे हैं। उन्होंने पृथ्वी शॉ (54), चेतेश्वर पुजारा (54), ऋषभ पंत (12), रवींद्र जडेजा (9) और उमेश यादव (0) के विकेट लिए।

दिन का खेल खत्म होने के बाद जेमिसन ने कहा, "वेलिंग्टन में पिच जैसा खेल रही थी वैसा इस मैदान पर नहीं हो रहा। हमें लंबे समय तक वहां रहना पड़ा। गेंद फिर भी थोड़ी बहुत हिल रही थी। भारतीय बल्लेबाजों ने वेलिंग्टन में जितने शॉट खेले थे उससे ज्यादा यहां खेले।"

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, "पिच ने शायद उन्हें इसकी मंजूरी दी, लेकिन मुझे लगता है कि उनके बल्लेबाज छोटी गेंदों को लेकर फैसला नहीं ले पा रहे थे कि क्या करना है।"

उन्होंने कहा, "आप टॉस जीतते हैं, गेंदबाजी करते हैं और विपक्षी टीम को अच्छी तरह से समेट देते हैं। एक गेंदबाजी इकाई के तौर पर हम पहले टेस्ट में शानदार खेले थे। हम यहां भी अच्छा कर रहे हैं। हम अपनी रणनीति को लेकर साफ हैं।"

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
February 29, 2020 • 08:29 PM

Trending

Advertisement

Advertisement