टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज अपनी तैयारियों को अमली जामा पहनाने के लिए एक आखिरी बार आमने-सामने हैं। क्वींसलैंड में खेले जा रहे इस पहले टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कंगारू गेंदबाजों ने अपने कप्तान का ये फैसला बिल्कुल सही साबित करते हुए पावरप्ले में ही दो कैरेबियाई बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेज दिया।
हालांकि, सलामी बल्लेबाज़ काइल मेयर्स ने दूसरी तरफ से आक्रमण जारी रखा और कंगारू गेंदबाजों के खिलाफ एक से बढ़कर एक शॉट लगाए। इस दौरान उन्होंने कैमरूग ग्रीन के पहले ओवर में ही एक ऐसा शॉट खेला जिसे देखकर दुनियाभर के फैंस स्तब्ध हो गए। ग्रीन वेस्टइंडीज की पारी का चौथा ओवर करने आए थे और इस ओवर की तीसरी गेंद पर उन्हें एक ऐसा छक्का पड़ा जिसे देखकर पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम हैरान रह गई।
मेयर्स ने ग्रीन की गेंद पर खड़े-खड़े कवर्स की तरफ करिश्माई छक्का लगा दिया। उनके इस छक्के में सिर्फ और सिर्फ टाइमिंग थी लेकिन इसके बावजूद गेंद 105 मीटर दूर जाकर गिरी। कमेटेटर्स भी इस अविश्वसनीय शॉट को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। वहीं, भारतीय कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी इस शॉट का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है।
WOW!
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 5, 2022
Incredible six from Mayers - over cover! #AUSvWI pic.twitter.com/xBEaPYgFzN