Advertisement
Advertisement
Advertisement

विराट कोहली या बाबर आज़म, किसका कवर ड्राइव है सबसे बेस्ट ? कैरेबियाई ऑलराउंडर ने बता दिया

विराट कोहली या बाबर आज़म, किसका कवर ड्राइव है सबसे बेस्ट। इस सवाल का जवाब काइल मेयर्स ने दिया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat September 06, 2023 • 11:33 AM
विराट कोहली या बाबर आज़म, किसका कवर ड्राइव है सबसे बेस्ट ? कैरेबियाई ऑलराउंडर ने बता दिया
विराट कोहली या बाबर आज़म, किसका कवर ड्राइव है सबसे बेस्ट ? कैरेबियाई ऑलराउंडर ने बता दिया (Image Source: Google)
Advertisement

विराट कोहली और बाबर आजम, ये दोनों ही खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना लोहा मनवा चुके हैं। विराट और बाबर की खूब तुलना होती है और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल, इस बार बाबर और कोहली में से किसका कवर ड्राइव ज्यादा अच्छा है यह चर्चा में है। यह दोनों ही खिलाड़ी कवर ड्राइव शॉट खेलने में महारत रखते हैं, ऐसे में इस मुश्किल सवाल का जवाब दे पाना बिल्कुल भी आसान नहीं। हालांकि कैरेबियाई ऑलराउंडर काइल मेयर्स ने इसका जवाब दे दिया है।

दरअसल, वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर काइल मेयर्स से जब यह पूछा गया कि आपको विराट कोहली और बाबर आज़म में से किसका कवर ड्राइव सबसे अच्छा लगता है तब काइल मेयर्स ने बिना एक भी सेकेंड का समय गंवाए बाबर आजम का नाम ले लिया। यानी यह कैरेबियाई खिलाड़ी कवर ड्राइव खेलने के मामले में बाबर आजम को विराट कोहली से ज्यादा बेहतर पाते है।

Trending


बता दें कि यहां काइल मेयर्स ने सिर्फ विराट और बाबर आज़म के कवर ड्राइव पर ही अपना मत नहीं रखा, बल्कि शुभमन गिल और हैरी ब्रूक में से एक का चुनाव करते हुए शुभमन गिल, और बटलर या सूर्यकुमार यादव के स्कूप शॉट में से SKY के शॉट को ज्यादा दर्शनीय बताया। यही वजह है यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि विराट कोहली और बाबर आज़म यह दोनों ही खिलाड़ी 50 ओवर वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप में एक-दूसरे के आमने-सामने है। जी हां, भारत-पाकिस्तान की टीमें एशिया कप 2023 के सुपर-4 स्टेज के लिए क्वालीफाई कर चुकी है ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि क्या यह दोनों ही टीमें टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बना पाती है या नहीं। ग्रुप स्टेज के दौरान भारत पाकिस्ताना का मुकाबला हुआ था, लेकिन तब बारिश ने मैच में खलल डालकर मज़ा किरकिरा कर दिया था। लेकिन अब एक बार फिर भारत-पाकिस्तान की टीमें 10 सितंबर को एक दूसरे का सामना करेंगी। अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंच जाती है तो टूर्नामेंट में वह उनका तीसरा मुकाबला होगा।


Cricket Scorecard

Advertisement