विराट कोहली और बाबर आजम, ये दोनों ही खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना लोहा मनवा चुके हैं। विराट और बाबर की खूब तुलना होती है और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल, इस बार बाबर और कोहली में से किसका कवर ड्राइव ज्यादा अच्छा है यह चर्चा में है। यह दोनों ही खिलाड़ी कवर ड्राइव शॉट खेलने में महारत रखते हैं, ऐसे में इस मुश्किल सवाल का जवाब दे पाना बिल्कुल भी आसान नहीं। हालांकि कैरेबियाई ऑलराउंडर काइल मेयर्स ने इसका जवाब दे दिया है।
दरअसल, वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर काइल मेयर्स से जब यह पूछा गया कि आपको विराट कोहली और बाबर आज़म में से किसका कवर ड्राइव सबसे अच्छा लगता है तब काइल मेयर्स ने बिना एक भी सेकेंड का समय गंवाए बाबर आजम का नाम ले लिया। यानी यह कैरेबियाई खिलाड़ी कवर ड्राइव खेलने के मामले में बाबर आजम को विराट कोहली से ज्यादा बेहतर पाते है।
बता दें कि यहां काइल मेयर्स ने सिर्फ विराट और बाबर आज़म के कवर ड्राइव पर ही अपना मत नहीं रखा, बल्कि शुभमन गिल और हैरी ब्रूक में से एक का चुनाव करते हुए शुभमन गिल, और बटलर या सूर्यकुमार यादव के स्कूप शॉट में से SKY के शॉट को ज्यादा दर्शनीय बताया। यही वजह है यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।