Kyle Mayers Catch: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 का पांचवा मुकाबला सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स (St Kitts and Nevis Patriots) और सेंट लूसिया किंग्स (Saint Lucia Kings) के बीच खेला गया जिसे सेंट लूसिया की टीम ने 5 विकेट और 16 गेंद रहते जीत लिया। इस मैच में मेयर्स ने अपनी टीम के लिए बल्ले, गेंद और फील्डिंग में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।
मेयर्स ने सबसे पहले बल्ले से 92 रनों की तूफानी पारी खेली और फिर गेंद से दो विकेट भी लिए। इतना ही नहीं, इस मैच में उन्होंने एक गज़ब का कैच भी पकड़ा। उनके इस कैच की काफी तारीफ भी हो रही है क्योंकि शायद उनकी जगह कोई और होता तो ये कैच छूट सकता था।
ये कैच किसी और का नहीं बल्कि सेंट लूसिया के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का था, जो अगर लंबे समय तक टिके रहते तो पैट्रियट्स के लिए खतरनाक साबित हो सकते थे। ये कैच चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर देखने को मिला जब एनरिक नॉर्खिया ने डु प्लेसिस को बैक ऑफ द लेंथ डिलीवरी डाली। इस गेंद पर डु प्लेसिस ने फील्ड को क्लियर करने की कोशिश की मगर उनके बल्ले का टॉप एज लग गया और गेंद काफी देर हवा में रही। मेयर्स गेंद के पीछे दौड़ रहे थे और एक पल के लिए तो ऐसा लगा कि वो गेंद तक नहीं पहुंच पाएंगे लेकिन उन्होंने सही समय पर छलांग लगाकर एक अद्भुत कैच पकड़ लिया। उनके इस कैच का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
— Cricket Cricket (@cricket543210) September 2, 2024