भारत को खलेगी हरफनमौला खिलाड़ियों की कमी : इयान चैपल
मेलबर्न, 9 जनवरी | आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इयान चैपल का मानना है कि भारत को मौजूदा दौरे पर टीम में हरफनमौला खिलाड़ियों की कमी खलेगी। चैपल का कहना है कि भारत अपने शीर्ष चार बल्लेबाजों पर ही
मेलबर्न, 9 जनवरी | आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इयान चैपल का मानना है कि भारत को मौजूदा दौरे पर टीम में हरफनमौला खिलाड़ियों की कमी खलेगी। चैपल का कहना है कि भारत अपने शीर्ष चार बल्लेबाजों पर ही निर्भर है।
चैपल ने आस्ट्रेलिया को जीत का प्रबल दावेदार भी बताया है। भारत को आस्ट्रेलिया में पांच एकदिवसीय और तीन टी-20 मैच खेलने हैं। चैपल का मानना है कि अगर भारत शुरुआत में जल्दी विकेट खो देता है तो वह रक्षात्मक क्रिकेट खेलने पर मजबूर हो जाएगा।
एक वेबसाइट में अपने एक लेख में उन्होंने लिखा है, "भारत के पास हरफनमौला खिलाड़ी नहीं हैं। हालांकि उनके शीर्ष चार खिलाड़ी काफी आक्रामक और प्रतिभावान हैं जिनमें विराट कोहली और रोहित शर्मा शामिल हैं, लेकिन अगर वह शुरुआत में विकेट खो देते हैं तो वह रक्षात्मक हो जाएंगे। उन्होंने लिखा है, "आस्ट्रेलिया को पहले खेलते हुए मजबूत लक्ष्य खड़ा करना पड़ेगा क्योंकि भारत के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीतने की ज्यादा संभावना है। महेन्द्र सिंह धौनी लक्ष्य का पीछा कर टीम को जीत दिलाने में माहिर हैं।"
चैपल ने अपने लेख में भारत को जीत का दावेदार नहीं बताया है। उन्होंने कहा है, "टेस्ट सत्र के बाद दर्शक रोचक मुकाबलों के लिए तैयार हैं। भारत के पास आस्ट्रेलिया को हराने के लिए बड़े नाम और प्रतिभा मौजूद है लेकिन मुझे नहीं लगता की वह आस्ट्रेलिया को हरा पाएगा।" उन्होंने लिखा है, "भारत, आस्ट्रेलियाई टीम में कमजोरी तलाश करेगा, उन्हें पता है कि आस्ट्रेलिया के पास पहले से ही घर में जीत का ब्लूप्रिंट है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि भारत एकदिवसीय श्रृंखला से ध्यान हटाकर टी-20 पर केंद्रित करेगा।"
आस्ट्रेलिया को संन्यास ले चुके मिशेल जॉनसन और चोटिल मिशेल स्टार्क की कमी खलेगी। पर्थ, मेलबर्न और सिडनी की तेज पिचों को देखते हुए आस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में ग्लेन मैक्सवेल के रूप में एक ही स्पिनर शामिल किया है।
तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड और जोएल पेरिस अपने अतंर्राष्ट्रीय पदार्पण को तैयार हैं। चैपल ने लिखा है, "मिशेल मार्श, मैक्सवेल, मैथ्यू वेड, जेम्स फॉल्कनर यह सभी डेविड वार्नर और एरॉन फिंच द्वारा दी गई शानदार शुरुआत को बड़ी पारी में बदल सकते हैं।"
उन्होंने अपने लेख में लिखा है, "आस्ट्रेलिया की इस सीरीज में संभावित रणनीति तेज गेंदबाजों का फायदा उठाने की होगी। आस्ट्रेलिया का लक्ष्य मौजूदा श्रृंखला को जीतना होगा क्योंकि उसी के बाद वह आने वाले टी-20 विश्व कप के बारे में सोचेगा।"
Trending