Advertisement

श्रीलंका ने आखिरी दिन T20 वर्ल्ड कप टीम में किया बदलाव,8 खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता

श्रीलंका ने ओमान और यूएई में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी फाइनल 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में लाहिरू कुमारा, बिनुरा फर्नांडो और अकिला धनंजय को शामिल किया गया है। इन तीनों

Advertisement
Lahiru Kumara, Binura Fernando and Akila Dananjaya named in Sri Lanka final 15 Squad for T20 World C
Lahiru Kumara, Binura Fernando and Akila Dananjaya named in Sri Lanka final 15 Squad for T20 World C (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 10, 2021 • 06:09 PM

श्रीलंका ने ओमान और यूएई में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी फाइनल 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में लाहिरू कुमारा, बिनुरा फर्नांडो और अकिला धनंजय को शामिल किया गया है। इन तीनों खिलाड़ियों को पहले रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर चुना गया था। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 10, 2021 • 06:09 PM

बता दें कि सभी टीमें 10 अक्टूबर तक अपनी टीम में बदलाव कर सकती थी और श्रीलंका ने आखिरी दिन टीम मे बदलाव किए हैं। 

Trending

श्रीलंका क्रिकेट ने पहले 19 सदस्यीय टीम चुनी थी। जिसमें से अब कामिंडू मेंडिस, नुवान प्रदीप, प्रवीण जयविक्रमा, मिनोड भानुका, आशेन बंडारा, लक्षन संदाकन और रमेश मेंडिस को बाहर कर दिया गया है। वहीं रिजर्व के तौर पर चुने गए पुलिना थरंगा का नाम भी अंतिम 15 खिलाड़ियों में नहीं है।

रिजर्व के तौर पर किसी भी खिलाड़ी को नहीं चुना गया है। 

जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर कोविड-19 प्रोटोकॉल तोड़ने को लेकर बैन झेल रहे निरोशन डिकवेला, कुसल मेंडिस और दनुष्का गुनाथिलका को भी जगह नहीं मिली है।

श्रीलंका अपना पहला मुकाबला 18 अक्टूबर को आबू धाबी में नामीबिया के खिलाफ खेलेगी। श्रीलंका ग्रुप ए का हिस्सा है, जिसमें इन दोनों के अलावा आयरलैड और नीदरलैंड की टीम भी शामिल है। 

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका टीम

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

दासुन शनाका (कप्तान), कुसल जनीथ परेरा, दिनेश चांदीमल, धनंजय डी सिल्वा (उप-कप्तान), पथुम निसंका, चरित असलंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, चमिका करुणारत्ने, वनिन्दु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा, महीश थीकशना, बिनुरा फर्नांडो
 

Advertisement

Advertisement