Advertisement
Advertisement
Advertisement

श्रीलंका ने इंग्लैंड को 9 विकेट से रौंदा,थिरिम्माने और संगाकारा ने जड़ा नाबाद शतक

लहीरू थिरिम्माने और कुमार संगाकारा के बेहतरीन नाबाद शतकों की बदौलत श्रीलंका ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया। जीत के लिये इंग्लैंड ने श्रीलंका को 50 ओवरों में 6 विकेट

Advertisement
Lahiru Thirimanne,Kumar Sangakkara
Lahiru Thirimanne,Kumar Sangakkara ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 01, 2015 • 05:53 AM

1 मार्च/ वेलिंगटन (CRICKETNMORE) । लहीरू थिरिम्माने और कुमार संगाकारा के बेहतरीन नाबाद शतकों की बदौलत श्रीलंका ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया। जीत के लिये इंग्लैंड ने श्रीलंका को 50 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 310 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे श्रीलंका ने महज एक विकेट गंवाकर 48वें ओवर में 16 गैंदे रहते हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच कुमार संगाकारा को चुना गया जिन्होंने 113 गैंदों पर नाबाद रहते हुये 117 रन बनाये। एक दिवसीय के इतिहास में यह दूसरी बार है जब 300 रनों से ज्यादा का पीछा करने उतरी किसी टीम ने महज एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया हो।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 01, 2015 • 05:53 AM

स्कोरकार्ड : श्रीलंका बनाम इंग्लैंड 

Trending


इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बेटिंग का फैसला लिया। इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही और सलामी बल्लेबाजों ने 7 रन प्रतिओवर की दर से पहले नौ ओवरों में 62 रन बनाये। इसके बाद कुछ निश्चित अंतराल में टीम विकेट गंवाती रही लेकिन रन बनाने की दर कम नहीं हुई। टेलर और बटलर ने पांचवें विकेट के लिये 98 रन की बड़ी साझेदारी की। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन जे रूट ने बनाये उन्होंने 108 गैंदों पर चौदह चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 121 रन बनाये। वहीं श्रीलंका की गेंदबाजी लगभग औसत रही और मलिंगा, लकमल, मैथयु, दिलशान, हेरेथ और परेरा ने एक एक विकेट लिया।

जवाब में खेलने उतरी श्रीलंका की टीम मजबूत दिखी पर रनों की गति धीमी रही। पहले विकेट के लिये थीरेमाने और दिलशान की जोड़ी ने 100 रन बनाये। 19वें ओवर में दिलशान 44 रन बनाकर अली की गेंद पर मोर्गन को कैच दे बैठे। इसके बाद संगाकार ने थीरेमाने के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिये श्रीलंका की पारी संभाली और 212 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत तक पहुंचा दिया। थीरेमाने ने 143 गेंदों पर 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से 143 गेंदों पर 139 रन बनाये। वहीं संगाकारा ने 11 चौकों दो छक्कों की बदौलत 116 गेंदों पर 117 रन बनाये। इंग्लैंड की ओर से एक मात्र विकेट अली ने लिया।

Advertisement

TAGS
Advertisement