11 सितंबर,नई दिल्ली। भारत क्रिकेट को कई दिग्गज खिलाड़ी दिए हैं। जिनमें से एक हैं पूर्व कप्तान और बल्लेबाज लाला अमरनाथ। उनकी आज आज 108वीं जयंती है। 11 सिंतबर 1911 को पंजाब प्रांत के कपुरथला में पैदा हुए लाला अमरनाथ के अपनी बल्लेबाजी औऱ कप्तानी दोनों से इतिहास रचा।
लाला अमरनाथ पहले खिलाड़ी थे जिन्होंने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़। दिसंबर 1933 में इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई के जिमखाना ग्राउंड में खेले गए टेस्ट मैच में 118 रनों की पारि खेलकर उन्होंने ये कीर्तिमान बनाया था। हालांकि उन्होंने अपने टेस्ट करियर मे एक ही शतक जड़ा।
इसके बाद लाला अमरनाथ की कप्तानी में ही भारत को टेस्ट क्रिकेट में पहली जीत मिली। जब मद्रास टेस्ट मैच में उनकी कमान में टीम ने इंग्लैंड को मात दी थी। इस साल ही भारत ने उनकी कप्तानी में ही भारत ने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हराकर पहली टेस्ट सीरीज जीती थी।