Lanka Premier League 2020 (Andre Russell)
वेस्टइंडीज के विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की तूफानी पारी के दम पर लंका प्रीमियर लीग के चौथे मुकाबले में कोलंबो किंग्स ने गाले ग्लेडिएटर्स को 34 रनों से हरा दिया। बारिश के कारण यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए 5-5 ओवरों का खेला गया। रसेल को उनकी जबरदस्त पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
कोलोंबो किंग्स की पारी
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलंबो किंग्स के लिए ओपनिंग करने आए आंद्रे रसल ने 19 गेंदों में 65 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 चौके तथा चार गगनचुंबी छक्के लगाए। रसेल की पारी के दम पर कोलंबो किंग्स ने ग्लेडिएटर्स की टीम के सामने 5 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 96 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। रसेल के अलावा लौरे इवांस ने 10 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों के दम पर 21 रनों की पारी खेली।