LPL: हर्शल गिब्स ने दिया इस्तीफा, सेमीफाइनल से पहले कोलंबो किंग्स को लगा तगड़ा झटका
Lanka Premier League 2020: कोलंबो किंग्स (Colombo Kings) ने लंका प्रीमियर लीग (LPL) में अब तक शानदार क्रिकेट खेला है। कोलंबो किंग्स ने ने आठ मैचों में से छह मैच जीतकर 12 अंक अपने नाम करने के बाद अंक तालिका


Lanka Premier League 2020: कोलंबो किंग्स (Colombo Kings) ने लंका प्रीमियर लीग (LPL) में अब तक शानदार क्रिकेट खेला है। कोलंबो किंग्स ने ने आठ मैचों में से छह मैच जीतकर 12 अंक अपने नाम करने के बाद अंक तालिका के शीर्ष पर लीग स्टेज को समाप्त किया है। जहां एक ओर टीम ग्लैडिएटर्स के खिलाफ पहला सेमीफाइनल खेलने के लिए तैयार है वहीं इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले टीम को एक बड़ा झटका लग गया है।
कोलंबो किंग्स के हेड कोच हर्शल गिब्स ने पारिवारिक कारणों के चलते इस्तीफा दे दिया है। कोलंबो किंग्स के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने इस खबर की पुष्टि की है। मैथ्यूज ने बताया कि टीम के मालिकों ने खिलाड़ियों को गिब्स के फैसले के बारे में सूचित कर दिया था। उन्होंने यह भी बताया कि गिब्स दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो चुके हैं।
Trending
हर्शल गिब्स ने भी इस मामले पर ट्वीट करते हुए जानकारी दी थी। गिब्स ने अपने ट्वीट में इस बात का जिक्र किया था कि उनकी मां का कोविड परिक्षण पॉजिटिव आने के बाद उन्हें तुरंत घर के लिए रवाना होना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि उनका भाई भी इस समय अस्पताल में वायरस से पीड़ित है, जबकि उनकी बहन रिकवर कर रही हैं।
Mom in hospital covid reasons. Brother was also in hospital from covid and sister recovering from covid.. had to come back homehttps://t.co/BQboARZ492
— Herschelle Gibbs (@hershybru) December 13, 2020
बता दें कि लंका प्रीमियर लीग का पहला सीजन 16 दिसंबर को समाप्त होने वाला है। 13 दिसंबर और 14 दिसंबर को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। लंका प्रीमियर लीग का यह सीजन कैंडी टस्कर्स के लिए ठीन नहीं रहा और वह 8 मैचों में दो से अधिक मैच नहीं जीत सके और अंत में तालिका में अंतिम स्थान पर रहे।
Logan Cup
Major League Tournament - Test
New Zealand Cricket Women's One Day Competition
New Zealand Cricket Women's One Day Competition
New Zealand Cricket Women's One Day Competition
New Zealand tour of Bangladesh - Test
Vijay Hazare Trophy
-
Ambati Rayudu को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, IPL ऑक्शन में टारगेट करेगी चेन्नई सुपर किंग्स Sat, 09 Dec 2023 05:34 PM
-
भारत में वर्ल्ड कप जीतना बहुत संतोषजनक था: पैट कमिंस Sat, 09 Dec 2023 05:34 PM
-
टीम इंडिया के 5 स्टार क्रिकेटर, जिनका 2027 World Cup में खेलना होगा मुश्किल Sat, 09 Dec 2023 05:34 PM