Lanka Premier League 2020: Full Squad & Schedule Of Galle Gladiators (Galle Gladiators)
26 नवंबर 2020 से श्रीलंका की पहली घरेलू टी-20 लीग यानी लंका प्रीमियर लीग की शुरुआत होगी। इस टूर्नामेंट में कुल पांच टीमें हिस्सा ले रही है और उन्हीं में से एक है गाले ग्लैडिएटर्स।
गाले ग्लैडिएटर्स के मालिक नदीम ओमर है जो पाकिस्तान सुपर लीग की एक टीम क्योटा ग्लैडिएटर्स को भी संचालित करते है। इस टीम के कोच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मोईन खान है। टीम ने अभी तक इस सीजन के लिए किसी खिलाड़ी को कप्तान के रूप में नहीं चुना है।
इस टीम में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ियों की बात करे तो इसमें शाहिद अफरीदी, कोलिन इंग्राम,हज़रातुल्लाह जजाई,मोहम्मद आमिर,सरफराज अहमद और आजम खान शामिल है।
गाले ग्लैडिएटर्स की टीम अपना पहला मुकाबला जाफना स्टालियन्स के खिलाफ 27 नवंबर को खेलेगी।